पलासी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख 60 हजार रूपया का 308 ग्राम स्मैक एवं 53,700/- रूपया कैश जप्त

पलासी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख 60 हजार रूपया का 308 ग्राम स्मैक एवं 53,700/- रूपया कैश जप्त


जे टी न्यूज़, पलासी : गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अररिया के नेतृत्व में पु०नि० मिथिलेश कुमार, थानाध्यक्ष पलासी थाना एवं गठित टीम के अन्य सदस्यों द्वारा पलासी थानान्तर्गत बनखत्ता चौक पर चंदन गोस्वामी के मिठाई दुकान पर छापेमारी की गई। छापामारी के क्रम में स्मैक कारोबारी 01. सन्नी कुमार साह उम्र 30 वर्ष पिता स्व० अशोक साह, सा० बलुआ कलियागंज वार्ड न0-11, 02. अनील कुमार यादव पिता अरूण यादव, सा० बढौली वार्ड न0-13, 03 चंदन गोस्वामी पिता देवानन्द गोस्वामी, सा० सोहन्दर वार्ड न0-01, 04. ऋषि कुमार चौधरी पिता अरूण चौधरी, सा० बेलगच्छी वार्ड न0-07 सभी थाना पलासी, जिला अररिया को रंगे हाथ 308 ग्राम स्मैक (कीमत करीब 30 लाख 60 हजार रूपया) एवं 53,700/- रूपया कैश सहित स्मैक का कारोबार करते हुये गिरफ्तार किया गया। उक्त घटना के संबंध में पलासी थाना कांड संख्या-110/2024, दिनांक-27.03.2024 धारा-8 (सी) / 20 (बी) (ii) / 22 (सी) एन०डी०पी०एस० एक्ट एवं 120 (बी) भा०द०वि० के अंतर्गत दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सन्नी कुमार साह का अपराधिक इतिहास पलासी थाना कांड संख्या-11/21, दिनांक-13.01.21, धारा-30ए बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम ।

पलासी थाना कांड संख्या-152/21, दिनांक-06.08.21, धारा-30ए बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम । गिरफ्तार अभियुक्त ऋषि कुमार चौधरी का अपराधिक इतिहास पलासी थाना कांड संख्या-66/24, दिनांक 19.02.24, धारा-30ए बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम बरामदगी 1. नगद रूपया-53,700/- रूपया 2. स्मैक 308 ग्राम (कीमत करीब 30 लाख 60 हजार रूपया) 3. मोबाईल -04 पीस 4 मोटरसाईकिल-०२ छापेमारी / गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस दाधिकारीयों का नाम पुलिस निरीक्षक-सह-थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पलासी थाना। पु०अ०नि० नागेन्द्र कुमार, पलासी थाना। सिपाही / 322 आलोक कुमार, पलासी थाना। होमगार्ड दिलीप पंडित, पलासी थाना।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button