हिंदी हिन्दुस्तान की पहचान है

हिंदी हिन्दुस्तान की पहचान है

जे टी न्यूज
सरस,सलिल मधुरिम हिन्दी मेरी प्यारी बोली,
अद्भुत भावों के रंग निहित,माथे पे चंदन रोली।
ऐश्वर्य वैभव से विभूषित इसमें संस्कार घुली-घुली,
सबसे सुंदर सबसे सुरीली हिन्दी मेरी प्यारी बोली।

हिन्दी से हैं हम,हिन्दी हिन्दुस्तान की पहचान है,
हिन्दी गौरव हमारा हिंदी संस्कार,मान सम्मान है।
हिन्दी ज्ञान की ज्योति जलाती,ग्रंथ,वेद,पुराण है,
हिन्दी ही मानव जीवन का सर्व पूजा-अनुष्ठान है।

जन-जन मिट्टी के कण-कण में समाहित हिन्दी
अतुलनीय ,अद्वितीय प्यारी भाषा महान है हिन्दी,
सरल शब्दों से राष्ट्र को एकसूत्र में बाँधती हिन्दी,
भावों की अभिव्यक्ति में विद्यमान,शान है हिन्दी।

हमारी विरासत,सभ्यता की पहचान है हिन्दी,
हिन्दुस्तान की संस्कृति का उत्थान है हिन्दी।
भावों की अभिव्यक्ति का अल्फाज़ है हिन्दी,
करोड़ों हिन्दुस्तानियों की आवाज है हिन्दी ।

कबीर,सूर,तुलसी,मीरा के दोहों में गुणगान हिन्दी,
जयशंकर प्रसाद,पंत,निराला की पंक्तियों में हिन्दी,
गीत,कविताओं में खुशबू सी प्रवाहमान है हिन्दी,
हिन्दी में लेखन,अध्ययन करें हिंद का स्वाभिमान हिन्दी।
स्वरचित
अनुपमा सिंह सोनी

Related Articles

Back to top button