भाकपा (माले ) पार्टी का भगवानपुर प्रखंड कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन
भाकपा (माले ) पार्टी का भगवानपुर प्रखंड कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन

जे टी न्यूज, वैशाली: भाकपा माले भगवानपुर प्रखंड कमेटी के तत्वावधान में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करके जिलाधिकारी को संबोधित कर पांच सूत्री मांग पत्र बी डी ओ/ सी ओ भगवानपुर को सौपा। मांग पत्र में सरकारी वादा के मुताबिक लघु उद्यमी योजना से सभी गरीबों को दो,दो लाख रुपया की आर्थिक सहायता करने, आय प्रमाण पत्र हेतु आंचल में जमा ऑफलाइन आवेदन के आधार पर आय प्रमाण पत्र देने, सभी आवेदक गरीबों को पांच-पांच डिसमिल आवासीय जमीन और पक्का मकान देने, रतनपुरा वार्ड नंबर 13 महादलित टोला अग्निकांड में प्रभावित गरीबों को प्राथमिकता के आधार पर पक्का मकान और मुआवजा देने, रतनपुरा महादलित टोला वार्ड नंबर 13, मांगनपुर के वार्ड नंबर 7 बखरा खुर्द, माधोपुर राम के वार्ड नंबर 1 महादली टोला, माधोपुर महोदत वार्ड नंबर 7 गरीब टोला को संपर्क पथ से जोड़ने, सभी गरीब मोहल्ले में सामुदायिक शौचालय का निर्माण करने, सभी राजस्व ग्राम में कैंप लगाकर आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन लेने और प्रमाण पत्र देने की मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। धरना स्थल पर राम पारस भारती के अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा की प्रगति यात्रा पर निकले नीतीश कुमार जनता से किए गए अपने वादे को पूरा करने में कितना प्रगति किया, इसकी कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं। कितने गरीबों को लघु उद्यमी योजना से दो-दो लाख की आर्थिक सहायता की गई, कितने गरीबों को पांच-पांच डिसमिल जमीन आवासीय जमीन और पक्का मकान दिया गया इसका कोई उल्लेख नहीं कर रहे हैं। बिहार में दलित, अति पिछड़ों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार क्यों बढा इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। राघोपुर प्रखंड के राघोपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 3 में मीनावती देवी और रखाउर पासवान के घर पर सामंती गुंडा पुलिस गठजोड़ का हमला क्यों हुआ। महिलाओं की भी बरबर तरीके से पिटाई करने का मनोबल सामंती गुंडा पुलिस गठ जोड़ में कहां से आया। नितीश बाबू को बिहार की इस वास्तविक तस्वीर को भी सामने लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार की कोई भी जीविका से जुड़ी महिला लखपतिया दीदी नहीं बनी, परंतु माइक्रोफाइनेंस कंपनी के लूट के कारण जान देना पड़ा है, गांव छोड़ना पड़ा है, अपमानित होना पड़ा है।

महिलाओं को सशक्त करने के लिए महिला सम्मान निधि योजना में 3000 प्रति महीना देने की मांग महिलाएं कर रही हैं, इस पर नितीश बाबू क्यों नहीं बोलते। उन्होंने कहा कि भाजपा नीतीश के रहते और बिहार का विकास संभव नहीं है, इसलिए भाकपा माले ने 9 मार्च 2025 को पटना के गांधी मैदान में बदलो बिहार महाजुटान का आयोजन किया है, इसमें लाखों की संख्या में पहुंचाना है। सभा को पवन कुमार सिंह, चांदसी देवी, सतीश पासवान, अनीता देवी,विजय महाराज, सीता देवी, मोहम्मद निजाम, संजय सिंह, चिंता देवी, जगिया देवी, प्रमिला देवी, निर्मला देवी, सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया।

