बॉर्डर क्षेत्र में जीवन यापन करने वाले किसानों के बीच किया वितरण
बॉर्डर क्षेत्र में जीवन यापन करने वाले किसानों के बीच किया वितरण

जे टी न्यूज़, जयनगर :
भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर तैनात 18 वीं बटालियन एसएसबी मुख्यालय राजनगर के कमांडेंट दामोदर प्रसाद मीणा के निर्देशानुसार उप कमांडेंट सोमेन राय के मौजूदगी में बी समवाय अरनामा के समवाय प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में रविवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत अरनामा बॉर्डर क्षेत्र के महिला एवं पुरुष किसानों के बीच बीज वितरण किया गया। कुल 33 लाभार्थियों के बीच उन्नत किस्म के लौकी,टमाटर,खीरा, आदि के बीज का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में शामिल सभी किसानों को संबोधित करते हुए उप कमांडेंट सोमेन राय ने कहा कि बीज के उपज से ग्रामीण दैनिक उपयोग के आलावा अतिरिक्त आय का स्त्रोत भी बना सकते हैं। साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी साझा किया। इस अवसर पर अजीत कुमार सहायक कमांडेंट”ए” समवाय लौकहा प्रभारी, “एफ” समवाय नारी के प्रभारी गुरुदीप सिंह सहायक कमांडेंट,सरपंच उपेंद्र कुमार यादव समेत कई अन्य मौजूद थें।



