चोरी की एक बाइक के साथ अभ्युक्त को पुलिस ने धर दबोचा

चोरी की एक बाइक के साथ अभ्युक्त को पुलिस ने धर दबोचा

जे टी न्यूज, अमनौर:
स्थानीय थाना क्षेत्र के गोसा खाप गांव में पुलिस ने छापेमारी कर चोरी के एक बाइक के साथ अपराधकर्मी को धर दबोचा।थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी गोसाखाप गांव के उमेश गिरी उर्फ पुतुल गिरी उम्र 45 वर्ष पिता गोल्हा गिरी बताया जाता है।इन्होंने बताया कि पुलिस गस्ती कर रही थी।गुप्त सूचना मिली कि एक ब्यक्ति चोरी के बाइक घर मे छुपा कर रखा है कही ले जाने की फिराक में है।पुलिस त्वतरित करवाई करते हुए छापेमारी कर चोरी के एक बाइक के साथ अपराधकर्मी को धर दबोचा।पुलिस इनका आपराधिक रिकॉर्ड निकाला तो चकित रहा।अभ्युक्त शराब धंधा के साथ मारपीट लूट मामले में पहले से कई कांडों का अभ्युक्त है।अमनौर थाना कांड संख्य 13/19,86/21,184/21,208/21,432/24,पूर्व से दर्ज कांड का अभ्युक्त है।इनके बिरुद्ध पुलिस कांड संख्या 8/25 दर्ज कर छपरा जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button