*लालू यादव को कोरोना का खतरा, उनके डॉक्टर को किया गया क्वारंटाइन*

*लालू प्रसाद यादव की हो सकती है कोरोना जांच, इलाज कर रहे डॉक्‍टर के वार्ड में मिला कोरोना पॉजिटिव, तेजस्वी हुए भावुक*

आर.के. राय/ठाकुर वरुण कुमार।

पटना::- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। संभव है कि अगले एक दो दिनों में उनकी कोरोना संक्रमण की जांच कराई जाए। रांची के रिम्‍स में इलाजरत लालू प्रसाद की देखरेख कर रहे चिकित्‍सक डॉ उमेश प्रसाद के वार्ड में एक मरीज में सोमवार को कोराना संक्रमण की पुष्टि के बाद उनपर भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

एकबारगी एक महीने से इलाज के लिए यहां भर्ती बुजुर्ग मरीज में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद सबकी जान सांसत में आ गई है।

बता दें कि चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव पहले ही 13 गंभीर बीमारियों से ग्रस्‍त हैं। वे क्रॉनिक किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। लालू के शूगर में भी बराबर उतार-चढ़ाव होता रहता है। ऐसे में राजद सुप्रीमो की ओर से कोरोना संक्रमण का खतरा बताते हुए पहले ही पैरोल की मांग की गई थी। रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल, होटवार के काराधीक्षक और जेल महानिरीक्षक ने भी लालू को कोरोना का खतरा बताते हुए रिम्‍स के पेइंग वार्ड से अलग शिफ्ट करने पर गृह विभाग को चिट्ठी लिखी थी।

वहीं लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कॉर्ट से कोरोना के मद्देनजर 60 दिनों के पे रोल पर रिहा करने की बात सामने आई थी लेकिन माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को भी ताख पर रख कर उन्हें रिहा नहीं किया गया जिसका परिणाम आज सामने है। इस परिस्थिति में अगर यादव को कुछ होता है तो इसका जवाबदेह कौन होगा?

फिलहाल खबर मिलते ही तेजस्वी यादव भावुक हो गए और कहा है कि
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिताजी आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने और उन्हें क्वारांटाइन करने संबंधित ख़बरों के बारे में जानना वास्तव में तनावपूर्ण और चिंताजनक है।

मैं अपने 16 करोड़ झारखंड और बिहारवासियों की चिंताओं में ख़ुद को ‌सम्मिलित करते हुए इस ‌तथ्य को सोचकर चिंतित हूँ कि वो 72 वर्ष की उम्र में किडनी, हार्ट, शुगर जैसी अनेक क्रॉनिक बीमारियों से जूझते हुए कोरोना जैसी संक्रमित महामारी के लिए सबसे अधिक असुरक्षित हैं इसलिए उन्हें अत्यधिक सुरक्षा और सावधानी चाहिए।

विदित हो कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने झारखंड में कोहराम मचा दिया है। झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या की सेंचुरी होने वाली है। क्योंकि आज सोमवार को 16 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में आंकड़ा 98 पहुंच चुका है। कोरोना कड़ी से जुड़ी हुई राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। लालू प्रसाद यादव को कोरोना संक्रमण का खतरा है। जो डॉक्टर नियमित रूप से उनकी इलाज में लगे हुए थे, कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है।

*लालू के डॉक्टर से खतरा*

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए पहले से अब खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है। मिली जानकारी के मुताबिक लालू की इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद को क्वारंटाइन करने का फैसला लिया गया है। चारा घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू के डॉक्टर और उनके कई मरीज को क्वारंटाइन सेंटर भेजने की बात निकलकर सामने आई है।

*वार्ड के एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव*

दरअसल, लालू के डॉक्टर उमेश प्रसाद के वार्ड में भर्ती एक शख्स की रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। यह शख्स रांची के स्टेशन रोड का रहने वाला है। जिसकी उम्र 78 साल बताई जा रही है। गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों से एक व्यक्ति रिम्स में भर्ती था। इसी मरीज के संक्रमित पाए जाने के बाद लालू यादव के लिए खतरा अब और भी ज्यादा बढ़ गया है। यह मरीज भी डॉक्टर उमेश प्रसाद की देखरेख में था, जो लालू प्रसाद यादव से भी रोज मिलते था। क्योंकि लालू से मिलने की सिर्फ और सिर्फ इनको ही इजाजत दी गई थी।

*डॉक्टर ने मांगी आइसोलेट होने की अनुमति*

यह खबर सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। रांची के सबसे बड़े अस्‍पताल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के प्रबंधन के लिए चिंता की बात है। मिली जानकारी के मुताबिक लालू के डॉक्टर उमेश प्रसाद ने भी खुद रिम्स प्रबंधन से आइसोलेट होने की अनुमति मांगी है।

Related Articles

Back to top button