खाजेडीह कालेज में शाही निकाय अध्यक्ष को हटाने के मामले की होगी जांच

खाजेडीह कालेज में शाही निकाय अध्यक्ष को हटाने के मामले की होगी जांच
(जेटी न्यूज)

 


मधुबनी।एस.एम.जे. कॉलेज, खाजेडीह में शासी निकाय के शिक्षाविद् सह अध्यक्ष पद से सचिव डॉ. धनेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा पदच्युत जयवीर प्रसाद सिन्हा के आवेदन पर वीसी एलएनएमयू दरभंगा ने एक त्रि सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। अध्यक्ष को नियम के विरूद्ध शासी निकाय के सचिव द्वारा हटाकर मनमाने तरीके से 2014 के अनुदान राशि के वितरण की सूची बनाकर फर्जी शासी निकाय द्वारा विश्वविद्यालय को भेज दिया गया है। अध्यक्ष का दोष इतना ही है कि उन्होंने जिसे पूर्व में अनुदान मिल चुका है उसे तथा जो तृतीय तथा चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी वर्षों से कार्यरत हैं उन्हें भी अनुदान देने की बात कही थी। सचिव ने वैसे लोगों का नाम अनुदान सूची में शामिल किया है जो बाहर रहते हैं । अध्यक्ष द्वारा सत्र 2009-12, 2010-13 की अनुदान राशि के वितरण में बरती गई अनियमितता का भी विरोध किया गया था। अध्यक्ष ने आंतरिक श्रोत से प्राप्त आय का 70% राशि कर्मचारियों को देने में बरती गई अनियमितता की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया है। अध्यक्ष ने सचिव द्वारा अपने चहेते तृतीय वर्गीय कर्मचारियों को शिक्षकों से भी ज्यादा अनुदान राशि देने की भी बात कही है। अध्यक्ष जयवीर प्रसाद सिन्हा ने 14 मई को कुलपति/कुलसचिव से मिलकर ज्ञापन सौंपा है।

कुलसचिव द्वारा अध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर तत्काल कार्रवाई करने की बात कही गई है। संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ राम मोहन झा ने कहा कि सैकड़ों बार खाजेडीह महाविद्यालय के संबंध में स्मार पत्र मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपा गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बिहार के संबद्ध महाविद्यालयों का यह पहला मौका है कि शासी निकाय के सचिव द्वारा एक अध्यक्ष सह शिक्षाविद् को हटाकर अनुदान वितरण करने की सूची विश्वविद्यालय को भेज दिया गया है। डॉ झा ने कहा कि सचिव द्वारा भेजे गए अनुदान वितरण की सूची को रद्द कर तत्काल तदर्थ कमिटी बनाया जाय अन्यथा आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button