कृमी जन्य रोग पाचन, पोषण, और लंबाई को करते हैं प्रभावित – डाॅ कुशेश्वर यादव, जीएमआरडी काॅलेज में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आयोजित

जेटी न्यूज

समस्तीपुर । जिले के मोहनपुर स्थित जीएमआरडी कॉलेज में सेहत केंद्र के तत्वावधान में प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉक्टर कुशेश्वर यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के गोल्डन जुबली सभागार में नोडल पदाधिकारी डॉक्टर लक्ष्मण यादव के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम का सर्वप्रथम प्राचार्य सहित प्राध्यापकों ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन की औपचारिकता के बाद प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि कृमि पाचन क्रिया सहित शरीर के कई विकासात्मक कार्यो में बाधक होते है। इससे मुक्ति से पाचन क्रिया दुरूस्त हाने के साथ ही स्वास्थ्य में सुधार होता है, पोषण ऊंचाई और वजन कायम रहता है। यह मूल रूप से अनजाने में गलत खान-पान से होता है। इसलिए समय-समय पर इसके प्रति जागरूकता आवश्यक है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉक्टर राकेश सिंह ने कहा कि शरीर में ट्राई किनोसिस संक्रमण होने का खतरा रहता है। इससे बचाव पहली प्राथमिकता होनी चहिए। इस कार्यक्रम में सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए और स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी ली। मौके पर डॉ.संतोष कुमार, डॉ दिनेश प्रसाद, डॉ.सूर्य प्रताप, डॉ. बृजेश कुमार, डॉ अभय कुमार, डॉ. अर्चना कुमारी, डॉ चंदन कुमार सिंहा, डॉ सुनील कुमार पासवान, डॉ मुमताज जहां, डॉ गौतम कुमार, डॉ शशि शेखर सुमन, आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button