फिल्ममेकर ने महेश मांजरेकर को ‘द वॉकिंग स्कूल ऑफ सिनेमा’ बताया
फिल्ममेकर ने महेश मांजरेकर को ‘द वॉकिंग स्कूल ऑफ सिनेमा’ बताया*

जे टी न्यूज, मुंबई, मराठी फिल्म इंडस्ट्री के सफल और क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्ममेकर, तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने हिंदी सिनेमा में अपनी पहली फिल्म ‘छत्रीवाली’ (2023) से एक शानदार शुरूआत की। यह फिल्म ऑडियंस और क्रीटिक्स दोनों को खूब पसंद आई। अब तेजस अपनी 2025 की पहली रिलीज ‘देवमाणूस’ के लिए तैयार हैं, जिसमें महेश मांजरेकर, रेणुका शहाणे और कुछ और शानदार कलाकार शामिल हैं।
ऐसे में तेजस कहते हैं, “महेश सर सिर्फ एक एक्टर ही नहीं, बल्की लेखक, निर्देशक और निर्माता भी हैं। वे सिनेमा के बिजनेस और फिल्ममेकिंग के हर पहलू को समझते हैं। उनके साथ काम करना सीखने के लिए एक शानदार मौका रहा। इस दौरान फ्री टाइम में हमने सिनेमा और क्रिएटिव प्रोसेस पर गहरी चर्चा की। मैं उन्हें ‘द वॉकिंग स्कूल ऑफ सिनेमा’ कहता हूँ।



