स्नेहा के इंसाफ के लिए रोहतास नगर पंचायत में कैंडल मार्च

स्नेहा के इंसाफ के लिए रोहतास नगर पंचायत में कैंडल मार्च

जे टी न्यूज, अकबरपुर (रोहतास) रोहतास नगर पंचायत के आसानी नदी से लेकर रोहतास मुख्यालय तक पैदल कैंडल मार्च निकाला गया। बताते चले कि आज से तकरीबन आज से 17 दिन पहले को नीट की तैयारी कर रही छात्रा स्नेहा को बनारस के एक निजी हॉस्टल में उसकी हत्या कर दी गई। उसको इंसाफ दिलाने को लेकर सोमवार को रोहतास नगर पंचायत में कैंडल मार्च निकाला गया। वहीं 31 दिसंबर 2024 से लापता उमरा की खोज के लिए रोहतास पुलिस सभी लोगों ने जवाब मांगा उम्र कहां है रोता एस पुलिस जवाब दे भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष अमित पासवान ने कहा कि स्नेहा हत्याकांड में यूपी पुलिस अपने कैरिज कर शैली ठीक से नहीं कर रही है जिसके कारण लोगों में आक्रोश है पुलिस और यूपी सरकार दोनों के खिलाफ तब तक जन आक्रोश होता रहेगा। जब तक स्नेहा को इंसाफ नहीं मिल जाता वही उमरा की भी तलाश जल्द से जल्द रोहतास पुलिस करें अन्यथा उसके लिए भी एक बड़े आंदोलन की जाएगी। कैंडल मार्च में उपस्थित अमित पासवान, जीशान खान, संजीव कुशवाहा, गौस आलम उर्फ सोनू, जय कुमार रसूलपुर मुखिया प्रतिनिधि, रवि पासवान, सनोज कुमार, अमीरुल इस्लाम सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button