नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत “कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत “कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजितजे टी न्यूज, सीतामढ़ी: 51 वा बटालियन, सशस्त्र सीमा बल, सीतामढ़ी-II द्वारा सुरसंड समवाय के कार्यक्षेत्र में 51 बटालियन, सशस्त्र सीमा बल, सीतामढ़ी-II द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत “कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम” के अंतर्गत सीमावर्ती युवतियों के लिए आयोजित सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम के दौरान उप-कमांडेंट संदीप कड़वासरा ने अपने संबोधन में बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बटालियन में पदस्थापित दर्जी द्वारा सीमावर्ती महिलाओं/युवतियों के बीच किया गया जिसके अंतर्गत सुरसंड तथा भिट्ठामोड़ समवाय के कार्यक्षेत्र में प्रशिक्षुओं को कपड़ों की कटाई, सिलाई तथा सिलाई की बारीकियों को विस्तार पूर्वक सिखाया गया उनमें से 10-10 महिलाओं का समूह बनाकर सिलाई मशीन का वितरण किया गया है जिससे वे समूह बनाकर सिलाई सिखा सके तथा अपना व्यवसाय भी शुरू कर सकें |
सशस्त्र सीमा बल सीमा सुरक्षा के साथ-साथ सेवा-सुरक्षा-बंधुत्व के मूल ध्येय वाक्य के साथ सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं व युवतियों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करके विभिन्न प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रही है, जिससे लोगों में आत्मनिर्भरता एवं जागरूकता बनी रहे l इस तरह के कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती युवाओं/युवतियों को आत्मनिर्भर एवं स्वाबलंबी बनाना है ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर बेहतर तरीके से अपना जीवन निर्वाह कर सकें |
कार्यक्रम के दौरान समवाय प्रभारी सुरसंड कुही राम बनिया, समवाय प्रभारी भिट्ठामोड़ निरीक्षक/सामान्य वात्सुह लासुह, आरक्षी विनायक किल्लेदार, बिरेन्द्र कुमार, समाजसेवी राजीवनंद के अलावा सीमावर्ती गाँव सुरसंड तथा भिट्ठामोड़ के ग्रामीण प्रशिक्षु उपस्थित रही |

Related Articles

Back to top button