प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर बिहार आकर 13 करोड़ बिहारवासियों को किया निराश-आर के राय,प्रधान महासचिव, अप्पन पार्टी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर बिहार आकर 13 करोड़ बिहारवासियों को किया निराश-आर के राय,प्रधान महासचिव, अप्पन पार्टी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर बिहार आकर 13 करोड़ बिहारवासियों को किया निराश-आर के राय,प्रधान महासचिव, अप्पन पार्टी

भागलपुर की संभावित एयरपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चुप्पी साधकर भागलपुर के लोगों को ठगने का किया काम- आर के राय

जेटीन्यूज़
भागलपुर: ज्ञात हो कि सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर पहुँचे थे, जहां पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की 19 वी क़िस्त जारी की ।इस आयोजन को लेकर अप्पन पार्टी के प्रधान महासचिव आर के राय ने मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा की पीएम मोदी ने भागलपुर आकर बिहार के लोगों को अपमानित किया और जिन नेताओं को उन्होंने पहले सम्मानित किया था, उन्हें अब किनारे कर दिया है । भागलपुर में नीतीश कुमार की प्रशंसा कर उन्हें लाडले मुख्यमंत्री कहा, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि उनके नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं। पहले उन्हें महिला विरोधी कहा, और अब ‘लाडला’ कहकर संबोधित किया। आगे श्री राय ने कहा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, पलायन, एएमयू, दरभंगा की बंद पड़ी फैक्ट्रियां, विशेष पैकेज, हाई डैम, फरक्का विवाद, खाद की कालाबाजारी, एमएसपी, और भागलपुर की संभावित एयरपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं की।

 

हमेशा बिहार के साथ राजनीति की, विकास के लिए कभी नहीं आए। 11 वर्षों से आप केवल खोखले वादे कर रहे हैं। आज भी भागलपुर आकर भागलपुर वासियों को ठगने का काम किया है। पूर्णिया में मखाना फैक्ट्री की बात नहीं की, बल्कि झूठा दावा किया कि 365 में से 300 दिन मखाना खाते हैं। यह फसल कांग्रेस के समय से ही है, आपने केवल नाम बदलकर इसका उपयोग किया है।

कुंभ और आस्था की बात करते हुए पीएम मोदी ने जनता को भ्रमित किया। आपने केवल जुमलेबाजी की और जनता के पैसों पर अपनी चुनावी यात्रा की, जो गलत परंपरा को बढ़ावा देती है। इस सभा मे तकरीबन 100 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है आखिर क्यों सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है। आर के राय ने अंत मे कहा कि भागलपुर सहित बिहार को पीएम मोदी ने ठगने का ही काम किया है

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button