कृषि विज्ञान केन्द्र, पिपराकोठी में मशरूम उत्पादन हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

कृषि विज्ञान केन्द्र, पिपराकोठी में मशरूम उत्पादन हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
जेटी न्यूज

मोतिहारी पूर्वी चंपारण- कृषि विज्ञान केन्द्र पिपराकोठी में मंगलवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम “स्वरोजगार के लिए मशरूम उत्पादन” विषय पर मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना अंतर्गत प्रारंभ किया गया।जिसका उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उद्यान पदाधिकारी डॉ. अमरजीत कुमार राय, केविके के वरीय वैज्ञानिक व प्रधान डॉ. अरविन्द कुमार सिंह, सहायक प्राचार्य डॉ. रामबाबू शर्मा तथा सहायक प्राचार्य डॉ. राजीव कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

तत्पश्चात डॉ. अरविन्द कुमार सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा कहा कि मशरूम व्यवसाय स्वरोजगार हेतु एक अच्छा साधन है। वही डॉ अमरजीत कुमार ने मशरूम को स्वास्थ्य के लिए पोषण का उत्तम स्त्रोत बताया। कार्यक्रम में केविके के वैज्ञानिक डॉ. गायत्री कुमारी पाढी, डॉ. एन.बी. चानू, डॉ० प्रज्ञा प्रियदर्शनी पंडा, नेहा पारीक उपस्थित रहें। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में थ्योरी के साथ- साथ ऑयस्टर तथा बटन मशरूम उगाने की प्रैक्टिकल कक्षाएं भी करायी जा रही है।

Related Articles

Back to top button