मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण के लिए चयनित हुए राजकुमार जायसवाल “विचारक्रांति”

इनिशिएटिव ऑफ चेंज अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण और सम्मेलन केंद्र पंचगनी(सतारा) महाराष्ट्र में होगा प्रशिक्षण

मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण के लिए चयनित हुए राजकुमार जायसवाल “विचारक्रांति” /इनिशिएटिव ऑफ चेंज अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण और सम्मेलन केंद्र पंचगनी(सतारा) महाराष्ट्र में होगा प्रशिक्षण

जे टी न्यूज, सिंगरौली : जिले के देवसर तहसील के बड़ोखर गांव के निवासी, युवा साहित्यकार व समाजसेवी राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति का चयन मध्यप्रदेश शासन, आनंद विभाग,राज्य आनंद संस्थान द्वारा मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण के लिए हुआ है, जिनका प्रशिक्षण महाराष्ट्र के एशिया प्लेटो,पंचगनी (सतारा)में होगा, जो इनिशिएटिव ऑफ चेंज अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण और सम्मेलन केंद्र है।

राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर बनने की प्रक्रिया में प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति 2 मार्च से 9 मार्च तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

कार्यक्रम समन्वयक देवाशीष विश्वास जी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंगरौली से एकमात्र राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति का चयन मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण के लिए हुआ है।

मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण के लिए ऐसे प्रतिभागियों का चयन किया गया है,जिन्होंने राज्य आनंद संस्थान के आनंदम सहयोगी व रिफ्रेशर प्रशिक्षण में उत्कृष्ट सहभागिता की थी।

राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति के इस चयन से जिलेवासियों में हर्ष है।
यहां 8 दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण में अन्वेषण,आत्मचिंतन,शिक्षा,अंतर्दृष्टि और आनंद ,टैलेंट नाइट आदि के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को निखारेंगे।

इस प्रशिक्षण के लिए मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से 20 व सिंगरौली जिले से अकेले राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति का चयन हुआ है।

राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति ने मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण में चयन हेतु मुकेश करुआ जी,प्रदीप मोहातो जी,देवाशीष विश्वास जी सहित राज्य आनंद संस्थान,आनंद विभाग,मध्य प्रदेश शासन का आभार जताया है।

Related Articles

Back to top button