बच्चों द्वारा बनाया गया भारत का मानचित्र

बच्चों द्वारा बनाया गया भारत का मानचित्रजे टी न्यूज, खगड़िया: परबत्ता प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बिठला में छात्रों के द्वारा पतझड़ के मौसम होने के कारण सेमल के वृक्ष से गिरती हुई फूलों से हमारा भारत के मानचित्र का बहुत ही आकर्षक चित्र बनाई ।। पतझड़ के मौसम होने के कारण अभी सेमल के वृक्ष पर बहुत सारे फूल परिपक्व होकर नीचे गिर जाते हैं इस फूलों की बरवादी ना हो यह सोचकर छात्रों के द्वारा सेमल के फूलों से ही भारत का नक्शा बनाया गया।। साथ ही छात्रों ने बसंत एवं पतझड़ के इस जीत पर झूम उठे।।शरद ऋतु के आते ही एक आस जगी थी मन में,
आयेगा ऋतु राज बसन्त अब, बिखरेगी सुगंध आँगन में!
लेकिन फिर बसन्त से पहले ही,शिशिर
ऋतु चली आई,
झड़ने लगे हर पेड़ से पत्ते, यह तो पतझड़ भी लाई!
ठूँठ से दिखते वृक्ष सभी अब, दिल मेरा लगा डूबने,
तभी दिखे नव पल्लव कुछ, पुलक उठी मैं मन में!
पतझड़ कोई अभिशाप नही है, यह तो प्रकृति की एक क्रिया है,
नए पत्ते पाने को वृक्षों ने पुराने का परित्याग किया है!
हाँ, अब तैयार हैं वृक्ष, ऋतुराज का स्वागत करने को,
अब आएंगी नन्ही कलियाँ,बनकर पुष्प निखरने को! साथी छात्रों ने भारत के लिए यह दो लाइन भी दोहराया गया हमारा देश है भारत हम हैं हिंदुस्तानी ,इसे हम अब फूलों से रंगों से जगमग आएंगे जिससे बढ़ेगी हमारी शान।।जाते हुए बसंत और आते हुए होली की खुशी को चार चांद लगाने के लिए बच्चों के मन में इस तरह सोच विकसित होते देख सभी शिक्षक एवं शिक्षिका झूम उठे।।फूलों से भारत के इस मानचित्र को बनाने का काम लव कुमार मनजीत कुमार सुमन कुमार अंशु कुमार ज्योति कुमारी प्रिया कुमारी रितिका कुमारी आरती कुमारी इत्यादि के द्वारा किया गया इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक गण जैसे आशुतोष कुमार मोहम्मद रियाजुद्दीन सजन कुमार कपिल देव प्रसाद चौरसिया गीतांजलि कुमारी सिंधु कुमारी नंदनी रानी उषा कुमारी तथा सितारा खातून मौजूद रही।।।

Related Articles

Back to top button