*कोविड-19 से बचाव मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर की प्रथम प्राथमिकता…।*

ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर::- मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने कोविड-19 से बचाव को अपनी प्रथम प्राथमिकता माना है। भारतीय रेल का समस्तीपुर मंडल कोरोना वायरस को हराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मंडल में कोविड-19 से बचने के सभी संभावित उपाय किए जा रहे हैं l

जिसमें बेहतर साफ- सफाई, कर्मचारियों के थर्मल स्कैनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग पालन, आइसोलेशन वार्डों का निर्माण आदि प्रमुख हैं। इसी कड़ी में मंडल रेल प्रबंधक ने 40 अतिरिक्त थर्मल स्कैनिंग मशीन खरीदे जाने का निर्देश दिया है जिसे अति शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

इन अतिरिक्त थर्मल स्कैनिंग मशीनों को मंडल कार्यालय, मंडलीय अस्पताल, रेलवे हेल्थ यूनिटों, महत्वपूर्ण स्टेशनों, माल गोदामों, मंडल में चल रहे महत्वपूर्ण कार्य स्थलों आदि पर उपलब्ध कराया जाएगा जहां इनके प्रयोग से रेल कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी।

मंडल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है। लगातार साफ-सफाई, सोशल डिस्टेंशिंग, मास्क का प्रयोग आदि उपायों का को अपनाकर हम कोरोना वायरस को हराने में निश्चित रूप से ही सफल होंगे।

उक्त बातों की जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वतीचंद्र ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा झंझट टाइम्स को दी है।

Related Articles

Back to top button