छात्र -युवा संगठनों का विधानसभा घेराव 10 मार्च को होगी आयोजित

शिक्षा एवं रोजगार के सवालों को लेकर आंदोलन का ऐलान

छात्र -युवा संगठनों का विधानसभा घेराव 10 मार्च को होगी आयोजित / शिक्षा एवं रोजगार के सवालों को लेकर आंदोलन का ऐलानजे टी न्यूज, पटना: शिक्षा एवं रोजगार के सवालों के 10 सूत्री मांगों को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान आगामी 10 मार्च को हजारों छात्र -नौजवान पटना विधानसभा घेराव करने पहुंचेंगे. विधानसभा घेराव के लिए एनएसयूआई,एआईएसएफ,एसएफआई,
सोशल जस्टिस आर्मी, डीवाईएफआई, एआईवाईएफ, युवा कांग्रेस, आप यूथ विंग, सीवाईएसएस ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दिया है.
आज पटना के जनशक्ति प्रेस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कांग्रेस के प्रदेश कमिटी सदस्य सुशील कुमार, डीवाईएफआई के राज्य अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी, एआईएसएफ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुधीर कुमार,एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष सूरज सिंह यादव,एआईवाईएफ के राष्ट्रीय सचिव रौशन कुमार सिन्हा,सोशल जस्टिस आर्मी के अध्यक्ष गौतम आनंद,
युवा कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष खुशबू कुमारी, एसएफआई की राज्य अध्यक्ष कांति कुमारी, आप यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने इस विधानसभा सत्र में राज्य के छात्र -नौजवानों के मसले को सभी छात्र युवा संगठन विधानसभा घेराव के लिए कमर कस चुके हैं.
शिक्षक -कर्मियों समेत सभी रिक्त पदों पर बहाली,शैक्षणिक सत्र नियमित करने,70 वी बीपीएससी परीक्षा रद्द कर पुनर्परीक्षा कराने, पेपर लीक पर रोक एवं सख्त कानून बनाने, छात्र संघ चुनाव, सभी को रोजगार या 10 हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता, पीएचडी नामांकन में पारदर्शिता एवं नॉन नेट फेलोशिप शुरू करने,सभी छात्राओं एवं एससी-एसटी के छात्रों को पीजी तक निः शुल्क नामांकन,ठेका बहाली पर रोक एवं ठेके पर बहाल कर्मियों को स्थायी करने,युवा आयोग का गठन करने और हर स्तर पर शुल्क वृद्धि पर रोक की माँग विधानसभा घेराव के दौरान मुख्य मांगे होंगी. पटना गाँधी मैदान के समीप स्थित शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर विधानसभा घेराव की शुरुआत करेंगे.
मौके पर देवशंकर आर्या, संस्कार राय, सागर समेत कई लोग मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button