अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विचार गोष्ठी में डॉ. सोनी सिंह मुख्य अतिथि व डॉ. प्रकाश प्रियांशु होंगे मुख्य वक्ता
न्यूज, पटना :
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की अनुषांगिक इकाई डी. बी. कॉलेज, जयनगर में प्रधानाचार्य डॉ नंद कुमार के नेतृत्व में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
विद्वत है कि उक्त कार्यक्रम में वर्तमान परिवेश में नारी सशक्तिकरण और उसके सशक्तिकरण की प्रासंगिकता पर शिक्षाविदों द्वारा चर्चा किया जाएगा, गोष्ठी के मुख्य अतिथि इग्नू दरभंगा के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सन्तन राम होंगे।
आयोजक वाणिज्य विभागाध्यक्ष व आर. एस. एजुकेशनल फाउंडेशन के महासचिव डॉ शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम में भारत के कोलकाता से वरिष्ठ साहित्यकार प्रकाश प्रियांशु, वाराणसी के वरिष्ठ शिक्षाविद् प्रो. एच.के. सिंह, प्रो. मीरा सिंह, प्रयागराज की डॉ. रिंकू सिंह, डॉ. रूपम मिश्रा, दरभंगा की वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ. सोनी सिंह, डॉ. जयशंकर सिंह, डॉ. पुष्पा, डॉ. जमील हसन अंसारी संबोधित करेंगे।

गोष्ठी के आयोजन सचिव डॉ अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि, विचार गोष्ठी में नेपाल, भूटान, दक्षिण अफ्रीका सहित उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, दिल्ली, झारखंड, पश्चिम बंगाल के सैकड़ों शोधार्थी व शिक्षक आभाषी रूप से प्रतिभाग करेंगे।



