नवोदित क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच टेस्ट सीरीज के मैच का उद्घाटन

नवोदित क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच टेस्ट सीरीज के मैच का उद्घाटन

जे टी न्यूज, विभूतिपुर: आज शहीद देवेंद्र नगर कॉलोनी स्थित स्टेडियम में अंडर 18 वर्ग के खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट मैच का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन पश्चात खेल का प्रारंभ राष्ट्रीय गीत जन गण मन….से हुआ। उद्घाटन का कार्यक्रम पूर्व विधायक प्रत्याशी अमरजीत ठाकुर , दीपू मिश्रा, समाजसेवी सह पत्रकार विनय कुमार रॉय, व्यवसाई रंजन आदि के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

 

टॉस अवनीत 11 के हाथ लगा। और बल्लेबाजी का निर्णय लिया। दूसरी टीम एहसान 11 ने फील्डिंग की। अवनीत 11 ने कुल 172 रन बनाया जबकि एहसान 11 टीम ने 115 बनाकर उपविजेता का खिताब जीता।

ये मैच एक तरह से होली पूर्व और रमजान के मौके पर सौहाद्र और भाईचारा का संदेश समेटे था। सैकड़ों दर्शकों ने खिलाड़ियों का मनोबल तालियों की गड़गड़ाहट से बढ़ा रहे थे। मौजूद सीनियर खिलाड़ी सोनू कुमार, अभय कुमार, गौरव,आशीष आदि व्यवस्था संचालन कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button