मधुबनी जिला के 41 ग्राम पंचायतों का स्वच्छ भारत मिशन के लिए किया गया चयन

मधुबनी जिला के 41 ग्राम पंचायतों का स्वच्छ भारत मिशन के लिए किया गया चयन

डीडीसी विशाल राज ने डीआरडीए डायरेक्टर की मौजूदगी में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

मधुबनी।जेटी न्यूज

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अभिकरण मधुबनी के सभागार में उप विकास आयुक्त सह उपाध्यक्ष जिला एवं स्वच्छता समिति विशाल राज की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 का उन्मुखिकरण कार्याशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डायरेक्टर लेखा प्रशासन डाॅ. राजेश्वर प्रसाद, डीसी संजीव कुमार, जिला सलाहकार रंजीत कुमार, अमृता कुमारी, राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

 

डीडीसी द्वारा प्रशिक्षण में भाग ले रहे सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी-सह- जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी सह प्रखंड परियोजना अनुश्रवण इकाई के सदस्य एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 के लक्षित ग्राम पंचायत के मुखिया को संबोधित किया। डीडीसी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रथम चरण में सभी को शौचालय की सुलभता उपलब्ध कराते हुए ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त स्वघोषित किया गया था। द्वितीय चरण में प्रथम चरण के दौरान खुले में शौच से मुक्त स्वघोषित किये गये ग्राम पंचायतों को स्थायित्व प्रदान किया जाना है। स्थायित्व के लिए प्रथम चरण के दौरान छूटे हुए परिवार एवं नये परिवार को शौचालय की सुलभता उपलब्ध कराते हुए चरणबद्ध तरीके से ओडीएफ प्लस का निर्माण किया जाना है। सक्षम बिहार-स्वावलंबी बिहार, सात निश्चय योजना के अंतर्गत स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव की परिकल्पना को साकार किया जाना है। प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के क्रियान्वयन के लिये सभी का सक्रिय भागीदारी के लिए कार्यशाला द्वारा क्षमतावर्धन किया जा रहा है। सभी को एक टीम के रूप में कार्य करते हुए लक्षित ग्राम पंचायत को ओडीएफ प्लस बनाना है।

Related Articles

Back to top button