निस्वार्थ फाउंडेशन ने शुरू किया जागरूकता अभियान

जेटी न्युज
मोतिहारी।पु0च0
कोरोना से बचाव के लिए निस्वार्थ फाउंडेशन ने शुरू किया जागरूकता अभियान ।आज के एतिहासिक दिन 104 वर्ष पूर्व गांधी जी के चम्पारण में प्रथम आगमन 15 अप्रैल 1917 को निलहों से मुक्ति के लिए गांधी जी ने शुरू किया था यात्रा । वही अब कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर एक बार पुनः सोशल डिस्टेंस घेरा एवं मास्क वितरण करना शुरू किया है। वही बापुधाम रेलवे स्टेशन में सुरक्षा घेरा बनाया जा रहा है। जिससे कोरॉना वायरस से बचा जा सके। वही बिहार सरकार गन्ना एंव विधि मंत्री प्रमोद कुमार, रेलवे स्टेशन प्रबंधक राकेश त्रिपाठी,आर पी एफ इस्पेक्टर अर्जुन कुमार यादव, जी आर पी के कर्मचारियों के साथ बी.जे.पी पार्टी से जिला अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ,महासचीव लाल बाबु गुप्ता एवं निस्वार्थ फाउंडेशन के संस्थापक केशव कृष्णा, एडवोकेट शैलेन्द्र कुमार वर्मा, सुधीर राज,ईजीनियर राजेश कुमार मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button