प्रखण्ड क्षेत्र के सभी पीडीएस दुकानदारों की हुयी जाँच।

 

*जे०टी०न्यूज:-*

केसरिया/पू०च०

जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर जन वितरण प्रणाली विक्रेताओ के द्वारा राशन वितरण में कालाबाजारी को रोकने एवं सभी पात्र लाभूको को राशन उपलब्ध कराने के उदेश्य से केसरिया प्रखण्ड के नगर पंचायत सहित सभी पंचायतों के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओ के दुकानो की जाँच हेतू एक जाँच टीम का गठन किया गया था। इस आलोक में रविवार को सभी पंचायत व नगर पंचायत में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने जाँच किया। जीला से आए पदाधिकारियों ने उपभोक्ताओं से मिलकर जानकारी ली। उसके बाद जन वितरण विक्रेताओं के रजिस्टर एवं स्टॉक की जाँच की जिसमें ताजपुर पटखोलिया, ढ़ेकहाँ, बैरिया, बथना, खिजिरपुरा बेनीपुर इत्यादि सभी पंचायतों में जाँच की। वही केसरिया नगर पंचायत में जाँच के लिए तुरकौलिया बीडीओ व केसरिया सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा प्रतिनियुक्त थे लेकिन तुरकौलिया बीडीओ नहीं आए थे। बीडीओ आभा कुमारी ने बताई कि जाँच टीम जाँच रिपोर्ट जिला गोपनीय शाखा को सौपेंगे। जाँच टीम के अधिकारियों ने बताया कि उपभोक्ताओं द्वारा पीडीएस दुकानदार द्वारा पर्ची नहीं देने की, माप तौल में कम राशन देकर निर्धारित मुल्य से अधिक रुपया लेने की बात कही गयी। साथ ही कहा गया कि इसकी रिपोर्ट जिला गोपनीय शाखा को सौंप दी जाएगी। वही लोहरगाँवा पंचायत के जन वितरण प्रणाली अनुज्ञप्ति सं० 79/2007 के विक्रेता प्रभुनाथ राम से एसडीओ ब्रिजेश कुमार ने स्पष्टिकरण मांगा है। ज्ञात हो कि 28 दिसम्बर को जन वितरण प्रणाली विक्रेता के खिलाफ पूर्व प्रखण्ड प्रमुख सुमिंत्रा कुमारी यादव प्रखण्ड मुख्यालय पर अनसन पर बैठी थी। जिसमें प्रभूनाथ राम पर नवम्बर माह का मुफ्त राशन नहीं मिलना, कम वजन करना, निर्धारित मुल्य से अधिक लेना, उपभोक्ता को पर्ची नहीं देना, उपभोक्ताओं से सही व्यवहार नहीं करना, कुछ उपभोक्ताओं को नवम्बर माह का किरोसीन तेल नहीं देना इत्यादि आरोप उपभोक्ताओ ने लगाया था जिसकी जाँच प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने कर एसडीओ को रिपोर्ट सौंप दी थी।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button