कोरोना ख़ौफ़:नगर निगम के सफाईकर्मियों को दिया गया पीपीई किट

 


संजीव मिश्रा
देवघर/झारखंड: पालिका बाजार के निकट देवघर नगर निगम के नगर डिपो में बुधवार को नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल के नेतृत्व में नगर निगम से जुड़े सफाई कर्मियों के बीच पर्सनल प्रोटेक्टिव किट का वितरण किया गया। पर्सनल प्रोटेक्टिव किट वितरण करने में डीसी देवघर नैंसी सहाय का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिला। चेतना विकास, ग्राम ज्योति, बाबा बलियासे, उषा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट व डॉ. चेतना भारती के सहयोग से नगर निगम के सफाई कर्मियों के लिए पी पी किट तैयार किया गया है। उसमें गाउन, टोपी, चश्मा, मास्क, साबुन, ग्लब्स व सैनिटाइजर शामिल है।

मौके पर डिप्टी मेयर नीतू देवी, वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार पंडित, मनीष झा, वार्ड पार्षद शैलजा देवी, रीता चौरसिया उपस्थित थी। पीपीई किट बांटने का मुख्य उद्देश्य सफाई कर्मचारी खुद स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और शहर को स्वच्छ और सुरक्षित रखने में सहयोग करने का है। प्रथम चरण में 150 किट का वितरण किया गया। दूसरे चरण में 2 दिनों के अंदर 150 किट का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर रानी कुमारी, आभा, ऋषि राज सिंह, डॉ. चेतना भारती, कुमार सत्यम, व काफी संख्या में सफाईकर्मी मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button