दूध हमारा डब्बा तुम्हारा नहीं चलेगा, नहीं चलेगा खगड़िया डेयरी अलग करो अलग करो
दूध हमारा डब्बा तुम्हारा नहीं चलेगा, नहीं चलेगा खगड़िया डेयरी अलग करो अलग करो
जे टी न्यूज, खगड़िया(गीता कुमार): बिहार किसान मंच के अहवान पर बड़ी संख्या में दूध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्षों, सचिव का जुटानी सह बैठक खगड़िया के मंगलम विवाह भवन में हुई, जिसकी अध्यक्षता बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री धीरेंद्र सिंह टुडू ने की तथा संचालन अमानी दूध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष श्री मुनि लाल सिंह ने की l
बैठक में समिति के अध्यक्ष श्री अंगद यादव ने एक स्वर से कहा कि, बरौनी डेयरी के बोर्ड के अध्यक्ष खगड़िया के समिति के साथ सौतेला ब्यवहार करते हैं जिसका कारण है कि, बिहार में सबसे ज्यादा फैट खगड़िया के दूध में पाया जाता है जिसको कम करके माप किया जाता है और राशि भी कम दिया जाता है l वार्षिक बोनस देने मे भी भेद भाव किया जाता है l
बैठक में उपस्थित अध्यक्ष मुनि लाल सिंह ने यह भी आरोप बरौनी डेयरी बोर्ड पर लगाया की, अच्छे नस्ल का गर्भा धान खगड़िया के पशुपालक के लिए नहीं दिया जाता है यह बेगूसराय और बरौनी मे रख लिया जाता है, मवेसी पालन मे चारा वितरण में भी भेद भाव किया जाता है l
दूध समिति के अध्यक्ष श्री नरेश यादव ने यह भी आरोप लगाया कि, लगन त्यौहार, शादी विवाह के समय सुधा दही, मिठाई की मांग की जाती है तो खगड़िया को स समय दिया ही नहीं जाता है l
सुधा दूध समिति के अध्यक्ष श्री सुबोध सिंह ने कहा कि, खगड़िया सहित आस पास के दूध सेंटर संचालक लगभग हम 900 सेंटर है प्रतिदिन बरौनी डेयरी को 2 लाख लिटर दूध देते हैं, खगड़िया का 9 लाख आवादी का जीविकों उपार्जन का मुख्य साधन पशुपालन है इसका उपेक्षा बरौनी बोर्ड वर्षो से कर रहा है हम अब बर्दास्त नहीं करेंगे किसान नेता धीरेंद्र सिंह टुडू के अगुआई ने आंदोलन को तेज करेंगे
किसान नेता धीरेंद्र सिंह टुडू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 1.25 लाख पर सुपौल डेयरी, 1.50 लाख लिटर पर विक्रमशिला भागलपुर डेयरी, 1.50 लाख पर समस्तीपुर डेयरी बन सकता है तो खगड़िया बरौनी को देने वाला 2 लाख दूध के लिए डेयरी क्योकि नहीं बन सकता है
बरौनी डेयरी के भेद भाव के कारण कई दूध सेंटर खगड़िया मे बंद हो गया है l वैसे खगड़िया मे 7 लाख मवेसी से प्रति दिन 8 लाख दूध उत्पादन होता है यहाँ पर दूध आधारित उद्योग का उद्योग का स्थापना हो जाए तो खगड़िया के पशुपालक को फायदा तो होगा ही साथ ही साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और खगड़िया जिला को आर्थिक संपन्नता भी बढ़ेगा l
किसान नेता धीरेंद्र सिंह टुडू ने जोर दिया कि खगड़िया मे डेयरी की स्थापना हम करा कर रहेंगे l
28 मार्च को खगड़िया डेयरी की मांग को लेकर पशुपालक, दूध उत्पादक सहयोग समिति, बिहार किसान मंच सयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन जिला अधिकारी खगड़िया के समक्ष करेंगे l
सभा को सर्व श्री सूर्य नारायण वर्मा, शीला पटेल, पंकज चौधरी, बिनोद पासवान, अनिल यादव वरुण कुमार रंधीर सिंह, गुंजन कुमार सिंह ललन कुमार सहित कई अध्यक्षों ने संबोधित किया l