बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम सिर्फ जदयू पार्टी का कार्यक्रम तक सीमित – यदुवंश कुमार यादव
बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम सिर्फ जदयू पार्टी का कार्यक्रम तक सीमित - यदुवंश कुमार यादव

जे टी न्यूज, सुपौल: जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में सुपौल जिला स्थापना दिवस एवं बिहार दिवस जिला प्रशासन सुपौल के द्वारा मनाया गया, जिसमें सुपौल के गांधी मैदान पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था, जिसका निरीक्षक स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा किया गया वहीं संध्या काल में लोकल कलाकार एवं बाहर से आए संगीत कलाकार के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।आयोजन में जिले के विभिन्न जगहों नागरिक आए थे। कार्यक्रम का बहिष्कार राजद के राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ जदयू का कार्यक्रम रह गया है, हमलोग बहिष्कार कर घर जा रहे हैं क्योंकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों को भी बैठने की व्यवस्था नहीं थी ,प्रेस दीर्घा में शिक्षक एवं अन्य लोग बैठे थे, कुछ पत्रकारों के कहने पर प्रभारी सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी संदीप कुमार ने अलग से कुर्सी मंगाकर बैठने के लिए दिया गया। इस तरह का कार्यक्रम में जेडीयू के लोग सिर्फ कुर्सी जमाए रहते है,साथ में राजद के कार्यकारी जिला अध्यक्ष ई विद्याभूषण,पूर्व जिला अध्यक्ष सह अधिवक्ता रामनाथ मंडल ,राजद नेता अधिवक्ता अजय अजनबी,नीतीश मुखिया अन्य लोगों ने विरोध किया।

