खुरमाबाद विद्यालय मे शिक्षिका की कर्तव्यहीनता व अनुशासनहीनता मामले कि होगी जाँच  शिक्षिका या प्रधानाध्यापक किस पर गिरेगी गाज

खुरमाबाद विद्यालय मे शिक्षिका की कर्तव्यहीनता व अनुशासनहीनता मामले कि होगी जाँच  शिक्षिका या प्रधानाध्यापक किस पर गिरेगी गाज

जे टी न्यूज, चेनारी(रोहतास): जिला रोहतास अंतर्गत खुरमाबाद में एक शिक्षिका अपनी उपस्थिति दर्ज कर बिना किसी सूचना के 11:00 बजे स्कूल से बाहर निकल गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक उनके अनुपस्थिति को नियमानुसार दर्ज कर दिया। जब शिक्षिका करीब 2 घंटे बाद वापस लौटी तो अपने नाम के आगे अनुपस्थित चिन्ह देखकर हेड मास्टर पर टूट पड़ी। यह पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। जिसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने स्थानीय बीओ से मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है। दोषी पाई पाए जाने पर उचित कार्रवाई करने का संकेत भी दिया है। बताया कि मामले की जानकारी चेनारी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय खुरमाबाद के प्रधानाध्यापक द्वारा संज्ञान में नहीं दिया गया।

 

जिसे लेकर स्थानीय बीओ को दिशा निर्देश दिया है कि पूरे मामले की रिपोर्ट मुझे अभिलंब दिया जाए। कहा पूरे मामले की निष्पक्षता से होगी जांच।बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा।अब देखना यह है की किस पर गिरेगी गाज शिक्षक, हेड मास्टर या फिर दोनों।

Related Articles

Back to top button