स्पष्टीकरण के बाद नहीं हुई कार्रवाई, आमजन में रोष

स्पष्टीकरण के बाद नहीं हुई कार्रवाई, आमजन में रोष

जेटी न्यूज/मधुबनी

मधुबनी।पिछले महीने हरलाखी प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की थी। शिकायत के बाद खबर प्रकाशित हुई। जिला शिक्षा पदाधिकारी के ने उक्त विद्यालय के एचएम से स्पष्टीकरण मांगा। लेकिन स्पष्टीकरण मांगे कई सप्ताह बीत गये। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से पूछा जाता है तो गोपनीयता का हवाला देकर मामले को दबाने की कोशिश की जाती है। जिससे आमजन में संसय बढ़ रहा है।इधर एमएसयू के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र रमण ने उक्त बाते प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है। उन्होंने कहा है, की जब शिक्षा पदाधिकारी ही बिक चुके हो तो शिक्षा व्यवस्था में सुधार की बात बेमानी है। अध्यक्ष ने कहा आम लोगों को एक साथ मिलकर हरलाखी में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना होगा। कहा कि भ्रष्टअधिकारी के खिलाफ सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष करना होगा । उन्होंने मधुबनी डीएम से इस मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि जांच में जो भी हो लेकिन ग्रामीण दोषी एचएम पर करवाई का अभी भी आस लगाये बैठे है। बीईओ सुनील कुमार तिवारी ने दूरभाष पर कुछ भी बताने से इंकार किया है।

Related Articles

Back to top button