समाज में एकजुटता और शिक्षा से ही बाबासाहेब का सपना होगा साकार -हेमंत कुमार

प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज

मधुबनी।बाबा साहेब आंबेडकर प्रतिमा स्थल न्याय मंडप नगर भवन मधुबनी में इनके सतलोक गमन दिवस समारोह अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद मधुबनी के जिला अध्यक्ष बलराम पासवान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । समारोह के उद्घाटनकर्ता अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत कुमार पूर्व अभियंता मुख्य ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब के सतलोक गमन दिवस पर संकल्प लेते है कि समाज हित में समाज में भाईचारा बंधुत्व प्रेम एकजुटता स्थापित करने के उद्देश्य से हमारी टीम संपूर्ण बिहार प्रदेश के विभिन्न जिला का दौरा कर समाज के सामाजिक कार्यकर्ता से अपील कर एकजुटता का सफल प्रयास करैंगे। उन्होंने कहा कि दुसाध समाज के वंशज राजा सलहेश का जन्म स्थल नेपाल के सिरहा जिला के मैशोथा और उनके कर्म स्थल राजा फुलबारी मानिक दह मिरचैया जनकपुर धाम के भ्रम न कर अपने समाज के धरोहर को नजदीक से देखने का मौका मिला है। समाज के धरोहर को संरक्षित करने की दिशा में गंभीर पहल करने पर उन्होंने बल दिया, साथ ही उन्होंने कहा मधुबनी जिले में भी गया जिले की तरह मेधावी छात्रों को चुहरमल 30 से जोड़ा जाएगा । जिससे उच्च शिक्षा प्राप्त करने विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की सफलता हेतु हर संभव मदद करने की दिशा में भी अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद सहयोग करेगा ।समाज के कल्याण हेतु ही 12और13 नवंबर को गया में दो दिवसीय दुसाध महापंचायत बुलाई गई थी। जिसमे समाज के 179संगठनों ने भाग लेकर समाज की एकजुटता प्रदर्शित किया था। समारोह में यूथ विंग के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर संजय माही, अरुण पासवान, प्रदेश कोषाध्यक्ष बिपिन कुमार मीडिया संचालक, जिला महासचिव मुंशी पासवान ,पूर्व शिक्षा उप निदेशक कला संस्कृति विभाग सह प्रिंसिपल परिसंघ जिला अध्यक्ष विजय शंकर पासवान , जिला सचिव सह पैक्स अध्यक्ष गंगाधर पासवान,प्रो सुनीता पासवान , एचएम तृपित नारायण पासवान , जिला अध्यक्ष विकाश कुमार , मनोज कुमार पासवान ,अमर कुमार पासवान ने भाग लिया समारोह में सबसे पहले जिला अध्यक्ष कपिल कुमार ने हेमंत कुमार पूर्व अभियंता मुख्य सह प्रदेश अध्यक्ष महोदय को पिला गमछा और पग से सम्मानित किया । विजय शंकर पासवान ने संजय माही अनिल कुमार पासवान जिला मीडिया प्रभारी ने बिपिन कुमार मीडिया संचालक प्रदेश अरूण कुमार को पूर्व मुखिया अजित पासवान और पूर्व शिक्षा उप निदेशक कला संस्कृति विभाग मुंशी पासवान को जिला अध्यक्ष बलराम पासवान के द्वारा सम्मानित किया गया धन्यवाद अजीत पासवान पूर्व मुखिया ने ,आभार व्यक्त किए बलराम पासवान जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद मधुबनी ने।

Related Articles

Back to top button