लाॅकडाउन के दूसरे दिन भी भगवानपुर प्रशासन दिखें सड़क पर 

भगवानपुर ( बेगूसराय )  :- लाॅकडाउन के दूसरे दिन भी भगवानपुर प्रखंड प्रशासन दिखें सड़क पर । इस दौरान बेवजह मटर गश्ती कर रहें युवा और दो पहिया वाहन वालें चटका डंडा तो कहीं करवाया उठक बैठक । लॉकडाउन की सफलता के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, अंचलाधिकारी वीणा भारती तथा भगवानपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह सदल प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर लोगों को घर में रहने की चेतावनी दी । वही प्रखंड मुख्यालय स्थित एक कोचिंग संस्थान को चलाते हुए संचालक को पकड़ा गया फिर कड़ी हिदायत के बाद छोड़ दिया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में अभी भी कुछ कोचिंग संचालक कोचिंग चला रहें हैं तथा बिना मास्क और समाजिक दूरी के छात्र , छात्रा भाग ले रहें हैं, जो कोरोना गाईड लाईन का खुला उल्लंघन है । बुधवार को भी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में शादी समारोह के दौरान भोज में लोग जुटे जिससे कोरोना विस्तार का खतरा बना रहता है ।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button