चैती दुर्गा मेला के दूसरे दिन
दिग्गज पहलवानों के बीच कुश्ती
चैती दुर्गा मेला के दूसरे दिन /
दिग्गज पहलवानों के बीच कुश्ती
जे टी न्यूज, खगड़िया: पसराहा थाना के बड़ी दुर्गा मंदिर में आयोजित चैती दुर्गा मेला के दूसरे दिन बुधवार को अलग अलग राज्यों से आये कई दिग्गज पहलवानों के बीच कुश्ती हुई। कुश्ती में दर्जनों पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंदी पहलवान को पटखनी देकर जीत का सेहरा अपने नाम किया। इसी बीच रोहियार के दीपक पहलवान और हिटलर पहलवान के कुश्ती की घोषणा हुई।दर्शकों में उत्साह ने जोड़ मारा।करतल ध्वनि से दोनो पहलवानों स्वागत किया गया।दोनो का अखाड़ा शुरू हुआ।लोगो ने शोर का पहलवानों का जोश बढ़ाया पर अखाड़ा निर्णायक नागिना सिंह के द्वारा समय घोषणा के बाद दोनो की कुश्ती बराबरी पर समाप्त हो गयी। तथा अखाड़ा पर प्रभारी ने बताया कि दूसरे दिन की कुश्ती में पौरा के अर्जुन पहलवान ने उत्तर प्रदेश नंदी नगर के अजय पहलवान को,नौगछिया भागलपुर के करण पहलवान बनारस के शुभम पहलवान, उसरी के कारेलाल पहलवान ने गाजीपुर के मनोज पहलवान को ,उसरी के ही रोशन पहलवान ने पवन पहलवान को,गोरखपुर के नंद पहलवान ने शिवम पहलवान को,राजस्थान के प्रीतम पहलवान ने विक्रम पहलवान को,प्रयागराज के संतोष पहलवान ने बलिया के उत्ताग पहलवान को,जौनपुर के गया पहलवान ने दिल्ली के अजय पहलवान को,दिल्ली के आशीष पहलवान ने झांसी के ओमवीर पहलवान को,गाजीपुर के रितेश पहलवान ने जौनपुर के गोलू पहलवान को ,गोरखपुर के टाइगर पहलवान ने उत्तरप्रदेश के सुंदरम पहलवान को,परौना के अकरम पहलवान ने गोरखपुर के सद्दाम पहलवान को पटखनी देकर जीत का खिताब अपने नाम किया।इसके अलावे बिहार और उत्तर प्रदेश की कई नामी गिरामी पहलवानों ने अपने दांव-पेंच दिखाए। इस अवसर पर उदय जवाहर पहलवान, पारस पहलवान, तेजो पहलवान, जनार्दन सिंह, राजन सिंह, सलेन्द्र सिंह, दीपक कुमार,गजेंद्र सिंह,अमरेंद्र सिंह,विजय कुमार,राजेन्द्र सिंह,सिकंदर शर्मा,ज्योतिंद्र शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
