कांग्रेस को मिलनी चाहिए 100 सीटें – पप्पू यादव

कांग्रेस को मिलनी चाहिए 100 सीटें – पप्पू यादव जे टी न्यूज, पूर्णिया:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन के भीतर सीटों की सियासत अब खुलकर सामने आने लगी है। पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस को लेकर एक बड़ी मांग करते हुए कहा है कि पार्टी को बिहार में कम से कम 100 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सीमांचल क्षेत्र की सीटें भी कांग्रेस के खाते में जानी चाहिए।

पटना में महागठबंधन की बैठक से ठीक पहले पूर्णिया में पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा,
“कांग्रेस न तो सौदेबाज़ी करती है, न ही सीटों के लिए गिड़गिड़ाती है। लेकिन यह बात अब खुलकर कहनी चाहिए कि 70 सीटें नहीं, 100 सीटें चाहिए।”

“हारने वाली सीटें स्वीकार न करे कांग्रेस”

पप्पू यादव ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें वैसी सीटें स्वीकार नहीं करनी चाहिए, जहां उनका कोई जनाधार नहीं है या जहां वे लंबे समय से हारते आ रहे हैं। उनका इशारा सीधे तौर पर आरजेडी और अन्य दलों द्वारा सीट बंटवारे में कांग्रेस को कमजोर सीटें देने की प्रवृत्ति की ओर था।

मुख्यमंत्री पर भी बयान, कहा—चुनाव बाद हो फैसला

उन्होंने यह भी दोहराया कि मुख्यमंत्री का चेहरा चुनाव परिणाम आने के बाद तय होना चाहिए। यह बयान तेजस्वी यादव को लेकर कांग्रेस की ओर से बार-बार उठाए जा रहे रुख का समर्थन करता है। कांग्रेस को बताया “वैचारिक पार्टी”

पप्पू यादव ने कहा कि “कांग्रेस बिहार की एकमात्र ऐसी पार्टी है जो धर्म और जाति से ऊपर उठकर राजनीति करती है।” उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा को विकास और सामाजिक न्याय आधारित बताया और कहा कि महागठबंधन को अगर जनता का विश्वास जीतना है तो उसे कांग्रेस को उसकी राजनीतिक हैसियत के अनुसार सम्मान देना होगा।

राजनीतिक हलचल तेज, बयान के मायने गहरे

महागठबंधन की बैठक से पहले पप्पू यादव का यह बयान न केवल सीट बंटवारे पर दबाव की रणनीति माना जा रहा है, बल्कि यह भी संकेत है कि सीमांचल की राजनीति में कांग्रेस अपने जनाधार को लेकर मुखर हो रही है। अब देखना यह होगा कि आरजेडी सहित अन्य दल इस मांग पर क्या रुख अपनाते हैं।

Related Articles

Back to top button