सोनपुर मंडल के बरौनी जंक्शन के गार्ड कमलनाथ उरांव की रहस्यमय मौत पर रेल कर्मियों के बीच हड़कंप

सोनपुर मंडल के बरौनी जंक्शन के गार्ड कमलनाथ उरांव की रहस्यमय मौत पर रेल कर्मियों के बीच हड़कंप


जे टी न्यूज़, बरौनी/बेगूसराय :-पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के बरौनी जंक्शन रेलवे कॉलोनी में रहने वाले गॉड कमलनाथ उरांव की रहस्यमय मौत पर रेल कर्मियों के बीच हरकंप मच गया। उरांव बरौनी जंक्शन से शनिवार को 10:00 बजे दिन में कटिहार डाउन बीएक्सजी मालगाड़ी लेकर कटिहार के लिए रवाना हुए थे। मामला तब सामने आई कि जब14, 28 मैं मानसी स्टेशन पार करने के दौरान गार्ड ने स्थानीय स्टेशन मास्टर को ऑल राइट साइन नहीं दिया। तत्क्षण स्टेशन मास्टर ने अगले स्टेशन महेशखूंट कंट्रोल को इसकी सूचना दी। 14,48 में महेशखूंट मे ट्रेन को रोक कर मालगाड़ी के दोनों ड्राइवर, स्टेशन प्रबंधक आदि ने गार्ड को अपने कक्ष में अचेता अवस्था में पाया, सभी ने मिलकर प्राथमिक उपचार कर उसे मानसी रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पहले तो डॉक्टर नहीं थे, डॉक्टर के आने के बाद नब्ज देखते ही गार्ड को मृत घोषित कर दिया


ट्रेन मैनेजर श्री कमल नाथ उरांव के मामले में घोर लापरवाही पाई गई है। डीएन/बीएक्सजी के एमएसके पहुंचने के बाद (14/48 बजे) ड्यूटी पर मौजूद पॉइंट्समैन ने ब्रेक वैन को अटेंड किया और एसएम/एमएसके को 14/55 बजे दुखद घटना की जानकारी दी। ●एम्बुलेंस बिना डॉक्टर के एमएसके पहुंची। ●जीआरपी अधिकारियों ने सूचना के स्वर्णिम समय में सभी सहायक सदस्यों को अस्पताल भेजने से मना कर दिया। ●मानसी रेलवे स्वास्थ्य इकाई के डॉक्टर अस्पताल में उपलब्ध नहीं थे, (16/10 से 17/00 बजे तक।) ●एम्बुलेंस के पहुंचने के समय (16/10-16/35) मानसी स्वास्थ्य इकाई का गेट बंद था। ड्यूटी पर मौजूद मेडिकल स्टाफ श्री ललन कह रहे थे डॉक्टर साहब आएंगे तब गेट खोलेंगे। ●ऑपरेटिंग के उच्च अधिकारियों के आह्वान के बाद, स्टाफ-श्री लालन ने 16/35 बजे गेट खोला। सीनियर डीओएम सर के व्यक्तिगत और कई बार अनुरोध पर डॉक्टर ने 17/00 बजे कमल नाथ उरांव को देखा। आगे की प्रक्रिया चल रही है। घटना की सूचना पाते ही उनके परिजन एवं बरौनी के रेल कर्मियों में मायूसी छा गई, आखिर कैसे हुई यह घटना यह तो अब सघन अनुसंधान का विषय है। इधर घटना के समाचार पाकर ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल ने रेल प्रशासन से मृतक रेल कर्मी( गॉड ) के परिवार को रेलवे के आला अधिकारियों से उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button