गाँधी, गांधीवाद और गांधीवाद की प्रासंगिता बिषय पर परिचर्चा का आयोजन 

गाँधी, गांधीवाद और गांधीवाद की प्रासंगिता बिषय पर परिचर्चा का आयोजन

जे टी न्यूज़, बड़ा चकिया/पूर्वी चम्पारण : 30 जनवरी को बड़ा चकिया स्थित शिवदेनी राम अयोध्या प्रसाद महाविद्यालय के बी सी ए वख्यान कक्ष में शहीद दिवस के अवसर पर गाँधी, गांधीवाद और गांधीवाद की प्रासंगिता बिषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।

यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजन के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम की अद्यक्षता करते हुए प्रचार्य वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा की 1948 में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की निर्मम हत्या नाथू राम गोडसे ने कर दी , वह समय 30 जनवरी का था।

इसी को चिन्हित करने के लिए राष्ट्र स्तर पर इस दिवस को शहीद दिवस के रूप में मान्यता दी गई। गाँधी का योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता है। मानव मूल्यों के साथ हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। इस अवसर पर प्रध्यापक अध्यक्ष इतिहास बिभाग डॉ० संजीव कुमार राम,

डॉ० कीर्ति कुमार, डॉ उत्तम कुमार, डॉ दिगंबर झा, डॉ रमाकांत पांडेय, डॉ संतोष आनंद, डॉ सनउर अली, डॉ सुमन लाल रॉय, डॉ अमर कृष्णा, डॉ रमन रवि , डॉ राहुल रंजन कुमार ,

रौशन पांडेय,सगुप्त परवीन ,शिवानी मुस्कान ,रूपा ,उपेंद्र कुमार,रेयाज़ आलम ,कमलेश यादव, शाजिद ,अजीत कुमार , संजीव कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल सञ्चालन राष्ट्रीय सेवा योजन के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रणजीत कुमार दिनकर ने किया।

Related Articles

Back to top button