यूआर कॉलेज में 167वें शौर्य दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि
शौर्य दिवस पर छात्रों द्वारा परिसर में पौधरोपण
यूआर कॉलेज में 167वें शौर्य दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि / शौर्य दिवस पर छात्रों द्वारा परिसर में पौधरोपण
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: स्थानीय यूआर कॉलेज, रोसड़ा में बुधवार को प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम राय की अध्यक्षता में 167वां शौर्य दिवस मनाया गया। उपस्थित शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, छात्रों ने बाबू कुंवर सिंह के चित्र पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। डॉ. राय ने अपने संबोधन में कहा कि 23 अप्रैल 1858 को ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा नियंत्रित सेना जगदीशपुर में अपने अंतिम युद्ध में पूरी तरह पराजित हो गई थी। उसी दिन जगदीशपुर के किले से “यूनियन जैक” नामक झंडा उतार लिया गया था। उसी की याद में हर साल 23 अप्रैल को शौर्य दिवस मनाया जाता है। डॉ. उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह ने सभी जाति-धर्म के लोगों को एकजुट कर ईस्ट इंडिया कंपनी को हराया था। वे लोगों के बीच लोकप्रिय थे। इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. विनय कुमार, डॉ. जाकिर हुसैन, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. उमाशंकर प्रसाद, डॉ. अमरेश कुमार सिंह, शिक्षकेतर कर्मचारी हेमकांत ठाकुर, प्रदीप कुमार राय, अभिषेक, कुमारी राज, दैनिक वेतनभोगी उपेंद्र प्रसाद, सुनील, जीतू, विकास, उपेंद्र राम, छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
परिसर में छात्रों द्वारा फूलों के पौधे भेंट किए गए।


