ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव दिवस मनाया गया

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव दिवस मनाया गया जे टी न्यूज, मधेपुरा:
बुधवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव दिवस के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि “1857 की क्रांति में 80 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों से लोहा लेने वाले वीर कुंवर सिंह देश की प्रेरणा हैं। उनके साहस की मिसाल आज भी हर पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक है।”कार्यक्रम का संचालन करते हुए दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि “23 अप्रैल, 1858 को बाबू वीर कुंवर सिंह ने अपने किले जगदीशपुर में ब्रिटिश झंडा हटाकर विजय पताका फहराई थी। यही कारण है कि इस दिन को ‘विजयोत्सव दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।” धन्यवाद ज्ञापन करते हुए गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डु कुमार ने कहा कि “आज हमें वीर कुंवर सिंह जैसे राष्ट्रनायकों के जीवन से प्रेरणा लेकर सामाजिक समरसता और राष्ट्रभक्ति के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।” इस अवसर पर उपस्थित रहे:
असिस्टेंट प्रोफेसर संजीव कुमार सुमन, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, प्रधान सहायक नारायण ठाकुर, खुशबू कुमारी, पल्लवी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, गुड़िया कुमारी, महेश कुमार, टुकटुक, परी, शिवम राज, मनीष कुमार, चंदन कुमार, अरविंद कुमार, संजीव कुमार, सुमन सौरभ कुमार चौहान, सुनील कुमार, रंजीत कुमार।
सभी प्रतिभागियों ने वीर कुंवर सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रसेवा का संकल्प लिया। कार्यक्रम ने यह साबित किया कि इतिहास के पन्नों में दर्ज नायक आज भी हमारे लिए मार्गदर्शक हैं। वीर कुंवर सिंह की जयंती केवल श्रद्धांजलि का अवसर नहीं, बल्कि उनके विचारों को अपनाने का भी एक संकल्प है।

Related Articles

Back to top button