शिक्षक ही होते हैं वास्तविक राष्ट्र निर्माता: विनय शर्मा

शिक्षक ही होते हैं वास्तविक राष्ट्र निर्माता: विनय शर्मा


जेटी न्युज
मोतिहारी,पु.च।
शहर के बरियारपुर स्थित वीके इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शनिवार को देश के प्रथम उप राष्ट्रपति डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्कूल के चेयरमैन विनय कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षक ही वास्तविक रूप से राष्ट्र निर्माता होते हैं। डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से प्रत्येक शिक्षक को सीख लेनी चाहिए। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अंजनी अशेष ने भारत रत्न डॉ० राधाकृष्णन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे स्वनामधन्य शिक्षाविद्, महान दार्शनिक व कुशल प्रशासक थे।

उनके आदर्शों पर चलकर ही देश के विकास का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। इस क्रम में स्कूल के छात्र अनिषेक कुमार, साहिल कुमार सहित कई छात्रों और शिक्षकों ने डॉ० राधाकृष्णन के योगदान पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। मौके पर शिक्षक दिलीप कुमार, विकास कुमार, ओम प्रकाश त्रिपाठी, बृज किशोर कुमार, कुणाल कुमार, आर्य भारती, कंचन उपाध्याय, प्रियंका कुमारी, सुधा कुमारी, राहुल कुमार, राजेश सिंह, मनोज सिंह, रूबी देवी, संतोष पासवान आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button