प्रखंड क्रियान्वयन समिति का कार्यालय खोलने की मांग
प्रखंड क्रियान्वयन समिति का कार्यालय खोलने की मांग

जे टी न्यूज, डेहरी ऑन सोन (रोहतास) प्रखंड 20 सूत्री सदस्यों ने मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डेहरी से मिलकर ब्लॉक में प्रखंड क्रियान्वयन समिति का कार्यालय खोलने की मांग किया है ताकि खास कर गरीब, लाचार एवं असहाय लोगों के समस्या का निदान हो सके। मालूम हो कि बिहार राज्यपाल के आदेश से प्रत्येक ब्लॉक में कार्यों के निगरानी हेतु 20 सूत्री कमिटी का गठन किया है।

इस संबंध में डेहरी बीडीओ ने बताया कि चार दिनों के अंदर साफ सफाई कर प्रखंड प्रमुख के सामने 20 सूत्री कार्यालय शीघ्र ही खोल दिया जाएगा। मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार सोनी, सदस्य आनंद कुमार पांडेय, सुनीता कुमारी समेत कई अन्य लोग उपस्थित हुए।

