मामला, समस्तीपुर जिले के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र का ,जहां 8 की संख्या में हथियारबंद अपराधी नंव घटना को दिया अंजाम

दिनदहाड़े बैंक डकैती, करोड़ों का सोना और 15 लाख कैश ले गए अपराधी

मामला, समस्तीपुर जिले के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र का ,जहां 8 की संख्या में हथियारबंद अपराधी नंव घटना को दिया अंजाम

जेटीन्यूज़
समस्तीपुर: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों ने बैंक को निशाना बनाया है. इस बार समस्तीपुर में दिनदहाड़े बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि समस्तीपुर में अबतक के इतिहास में यह सबसे बड़ी बैंक डकैती है । हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.बताया जाता है कि समस्तीपुर शहर के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 8 की संख्या में हथियारबंद अपराधी आए. खाता खुलवाने के नाम पर बैंक में घुसे. बैंक में मौजूद सभी कर्मियों को एक-एक कर हथियार की नोंक पर बंधक बनाया. इसके बाद चेस्ट में रखे लगभग 15 लाख नकदी एवं करोड़ों रुपए के सोने लूटकर फरार हो गये.बताया जाता है कि सभी लुटेरे बैंक कर्मियों के मोबाइल भी अपने साथ लेकर भाग गए. घटना की सूचना पर नगर थाना अध्यक्ष अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं दूसरी ओर सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे बैंक पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं


सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि बैंक लूट की सूचना मिलते ही शहर के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. पुलिस के द्वारा जगह-जगह पर चेकपोस्ट बनाकर जांच की जा रही है. आने-जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है. अपराधियों की शिनाख्त कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
*क्या कहते हैं सदर डीएसपी*
बैंक से कितने नकदी एवं कितने सोने लेकर लुटेरे फरार हुए हैं इसका आंकलन किया जा रहा है. बैंक में लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है. हर पहलु को खंगाला जा रहा है.’
वहीं स्थानीय लोगो ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कई सवाल उठाए हैं,आखिर कैसे
पुलिस सुरक्षा को चुनौती देते हुए हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े इतनी बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है.

उसके बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. लोगों का कहना है कि आखिर इतने व्यस्ततम जगह पर अपराधियों ने कैसे इस तरह की घटना को अंजाम दिया. क्या उनके मन में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है? वाही दबे जवान लोग स्थानीय थानेदार पर भी गंभीर आरोप लगा रहे हैं । हालांकि झंझट टाइम्स इस बात की पुष्टि नहीं करता है यह जांच का विषय है

Related Articles

Back to top button