मदर्स डे कार्यक्रम का आयोजन बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

मदर्स डे कार्यक्रम का आयोजन बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति जे टी न्यूज, खगड़िया: स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल, दयानंद नगर, महेशखूंट के सभागार में आज मां को समर्पित मदर्स डे कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूम-धाम से किया गया। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत नन्हे – मुन्ने बच्चों के द्वारा तिलक चंदन लगाकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि रश्मि रंजन तथा विद्यालय के प्राचार्य हिमांशु नारायण के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद सभी के द्वारा गायत्री मंत्र-उच्चारण किया गया । तत्पश्चात आए हुए सभी माताओं एवं अभिभावकों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य हिमांशु नारायण ने अपने भाषण के द्वारा किया । उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि मां हम सबकी प्रथम गुरु हैं । जन्मदात्री, ममतामयी, मातृशक्ति स्वरूपा मां शब्द की व्याख्या करना इस संपूर्ण संसार में सबसे कठिन है। हमें सदैव यह प्रयास करना चाहिए कि हम अपनी मां के साथ समय बिताएं, उनकी भावनाओं को समझें और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करें।
इसके बाद कक्षा तीसरी की छात्राओं के द्वारा मनमोहक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद विद्यालय के कक्षा तीसरी के छात्र विवान केसरी एवं उसकी मां के द्वारा यशोमती मैया से पूछे नंदलाला….. गीत पर संयुक्त रूप से नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की अभिभावक एवं मां गीतांजलि ने तू कितनी अच्छी है तू कितनी प्यारी है…. गीत गाकर सबका मन मोह लिया। इसके बाद विद्यालय के नर्सरी एवं एल०के०जी०के नन्हे- मुन्ने बच्चों के द्वारा मेरी मां प्यारी मां…. गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुति ने सबको मंत्र मुक्त कर दिया। विद्यालय के छात्राओं ने कहां गए ममता भरे दिन…. गीत गाकर मां के ममतामयी रूप को दिखाया । इसके बाद विद्यालय के अभिभावक ममता कुमारी ने तू मासूम सी गुड़िया…. गीत गाकर मां का अपने बच्चों के प्रति प्रेम के भाव को दर्शाया। इसके बा। कार्यक्रम के अगले हिस्से में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं एवं विभागों के द्वारा अनेक प्रस्तुतियां दी गई जिसने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। छात्रों के द्वारा मां के लिए कविताएं भाषण एवं अनेक अन्य प्रस्तुतियां दी गई जिसने दर्शकों से ढेर सारी तालियां बटोरी। विद्यालय के छात्रों के द्वारा सामाजिक परिवर्तन के ऊपर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संयोजन शिक्षिका मीतू सिंह के साथ बाल- वाटिका के सभी शिक्षिकाओं के द्वारा किया गया। मंच संचालन शिक्षिका वंदना कुमारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षिका अनुपमा सिन्हा के द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button