पार्सल कमर्चारियों की सतर्कता से सीतामढ़ी स्टेशन पर जब्त की गई शराब की बड़ी खेप

पार्सल कमर्चारियों की सतर्कता से सीतामढ़ी स्टेशन पर जब्त की गई शराब की बड़ी खेप जे टी न्यूज,समस्तीपुर:
दिनांक 21 मई 2025 को सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर पार्सल कर्मचारियों द्वारा ट्रेन संख्या 15558 में लदे चार संदिग्ध पॉली बैग बंडलों की जानकारी रेलवे सुरक्षा बल (RPF) एवं राजकीय रेल पुलिस(GRP) को दी गई।पार्सल कर्मचारियों की सतर्कता एवं RPF/GRP की तत्परता के चलते, सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में जब इन बंडलों को खोला गया, तो इनमें कुल 143 बोतल ‘Royal Stag Whisky Wine’ बरामद की गईं।उक्त मदिरा को GRP सीतामढ़ी द्वारा विधिसम्मत आवश्यक कार्यवाही करते हुए जब्त कर लिया गया है। इस प्रकरण में आगे की जाँच एवं कानूनी कार्यवाही जारी है।रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे रेल परिवहन के माध्यम से किसी भी प्रकार के अवैध या प्रतिबंधित सामग्री की ढुलाई न करें। ऐसे मामलों में संलिप्त पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button