मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग ने पूर्ण योजनाओं का शिलान्यास/ उद्घाटन किया
मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग ने पूर्ण योजनाओं का शिलान्यास/ उद्घाटन किया
जे टी न्यूज, सीतामढ़ी : – श्री जीवेश कुमार, मंत्री, नगर विकास एवं आवास विभाग,बिहार के द्वारा आज सीतामढ़ी जिला अंतर्गत सभी नगर निकायों में चल रहे योजनाओं एवं पूर्ण योजनाओं का शिलान्यास/ उद्घाटन किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन के पास किया गया। माननीय मंत्री के द्वारा 6,23,34,715 राशि की कुल 45 योजनाओं का उद्घाटन 21,54,27,237 राशि की कुल 37 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। उद्घाटन /शिलान्यास कार्यक्रम के बाद माननीय मंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में सीतामढ़ी जिला अंतर्गत सभी नगर निकायों के अंतर्गत मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में माननीय मंत्री ने नगर निगम /नगर निकाय से संबंधित उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता और मनोयोग के साथ करना सुनिश्चित किया जाए ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके। कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन विहित गुणवत्ता एवं तय विशिष्टियों के अनुरूप हो।उन्होंने स्पष्ट कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह के लापरवाही एवं कोताही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत तथा सभी नगर निकायों में जलापूर्ति को लेकर प्रभावी कार्य किए जाएं। लोगों को पीने के पानी का किल्लत नहीं हो।इसे टॉप प्रायोरिटी दी जाए। साथ ही जल जमाव से निजात पाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाना सुनिश्चित करें।टूटी हुई सड़कों को चिन्हित कर उसे हर हाल में दुरुस्त किया जाए।नए क्षेत्र जो नगर निगम एवं नगर निकायों में सम्मिलित किए गए हैं वहां नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता की दिशा में पूरे मनोयोग के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत जो कार्य किए जा रहे हैं उसमें तेजी लाते हुए 30 सितंबर तक निश्चित रूप से पूर्ण करें। माननीय मंत्री ने कहा कि गरीबों के लिए आवास योजना(प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी) में किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।राज्य स्तर पर निगरानी समिति गठित कर दी गई है और जांच में दोषी पाए जाने वाले पदाधिकारी कार्रवाई के जद में होंगे।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन शहरी, स्ट्रीट लाइट, सम्राट अशोक भवन, प्रशासनिक भवन, प्रधानमंत्री आवास योजना —शहरी, मुख्यमंत्री हर घर नल का जल योजना तथा अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।
स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना को स —समय पूर्ण करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित किया जाए। कार्य में तेजी लाई जाए। इस आशय का निर्देश माननीय मंत्री के द्वारा दिया गया।
समीक्षात्मक बैठक में माननीय सदस्य बिहार विधान परिषद श्री बंशीधर बृजवासी, माननीय विधायक रूनी सैदपुर पंकज मिश्रा, महापौर सीतामढ़ी रौनक जहां परवेज ,उप महापौर आशुतोष कुमार, उपाध्यक्ष जिला कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति मनीष गुप्ता के साथ सभी नगर निकायों के सभापति एवं उपसभापति,नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडे एवं सभी नगर निकायों के कार्यपालक अधिकारी के साथ जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


