पंचायती राज प्रकोष्ठ का मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित

पंचायती राज प्रकोष्ठ का मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: स्थानीय मोहनपुर स्थित रिमझिम विवाह भवन में समस्तीपुर जिला पंचायती राज प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन जिला पंचायती राज प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेंद्र शाह की अध्यक्षता में किया गया. समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार प्रदेश पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी एवं मंच संचालन संजय नायक एवं राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से की. समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने साहू समाज के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया की इस समाज ने शाहू जी महाराज जैसे विभूति को जन्म दिया जिसने अपने राज्य में पिछले दलित समाज के लिए 50% आरक्षण का प्रावधान किया और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजें. समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विद्यार्थी ने कहा कि साहू जी महाराज के सपने को बाबा साहब अंबेडकर ने डॉक्टर अंबेडकर के सपनों के भारत को जननायक कर्पूरी ठाकुर और जननायक के सपनों को सामाजिक न्याय के महायोद्धा लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में साकार हो रहा है.

 

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामबरन महतो, ललन प्रसाद यादव, प्रेम प्रकाश शर्मा मन्नू पासवान, राम विनोद पासवान, जिला प्रवक्ता संजय नायक, भिखारी लाल सिंह, राकेश ठाकुर, सूरज दास, हरिश्चंद्र राय, रंजीत कुमार, सुदेश्वर राय, शत्रुघ्न यादव, जकी अहमद,

 

प्रभु नारायण राय, रामनाथ राय,पवन कुमार यादव, कन्हैया यादव, अमरजीत चौधरी, राम सकल राय, राम इकबाल राय, सतीश कुमार राय, प्रमोद कुमार राय, सुरेश यादव रवि शंकर, चंद्रशेखर, मोहम्मद फैज अहमद, प्रणव कश्यप आदि लोग मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button