डबल इंजन सरकार में पुरे प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल सीपीएम
डबल इंजन सरकार में पुरे प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल सीपीएम
जे टी न्युज, सहरसा :
सहरसा,सौर बाजार भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीआई(एम) लोकल कमिटी सौर बाजार के द्वारा राज्यव्यापी आवाहन पर मुजफ्फरपुर की दलित नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की पीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई लापरवाही से मौत के विरोध में और स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर माकपा पार्टी कार्यालय से प्रतिरोध मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ गगनचुंबी नारे लगाते हुए खान मार्केट चौक पर स्वस्थ मंत्री मंगल पांडे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। जिसके उपरांत सभा में तब्दील हो गया। आयोजित सभा की अध्यक्षता पार्टी के लोकल कमिटी मंत्री रमेश यादव ने की सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव मंडल सदस्य कुलानन्द कुमार ने सरकार पर साधा निशाना कहा कि मुजफ्फरपुर नाबालिक दलित लड़की के साथ हुई दुष्कर्म एवं मौत की घटना बिहार शर्मसारकर दिया है 11 वर्षीय दलित नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसे चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज से बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच, पटना भेजा गया, लेकिन वहां घंटों तक भर्ती नहीं लिया गया और समय पर इलाज न मिलने के कारण बच्ची की मौत हो गई। यह एक घोर आपराधिक लापरवाही है। उन्होंने कहा कि पीएमसीएच समेत पूरे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। इस मौत के जिम्मेदार स्वयं स्वास्थ मंत्री हैं और उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। नीतीश सरकार मुखोटा बनें है और डबल इंजन की सरकार में अपराध के ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। हर दिन दुष्कर्म और आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। रमेश यादव ने मांग की कि दरिंदों पर तुरंत कार्रवाई की जाए और बढ़ते अपराधों पर रोक लगाई जाए। उपस्थित जिला कमिटी सदस्य कुलानन्द कुमार,रमेश यादव, केशव कुमार ,बलराम यादव, विपत शर्मा,मो नियामक, मो आलम, आदि मौजूद थें।


