संगीतज्ञ व शिक्षक पंडित काशीनाथ शुक्ल के निधन पर शोक की लहर
संगीतज्ञ व शिक्षक पंडित काशीनाथ शुक्ल के निधन पर शोक की लहर
जे टी न्यूज, आरा (भोजपुर) आरा प्रखंड अंतर्गत शुक्लपुरा निवासी विख्यात शास्त्रीय संगीतज्ञ एवं वरिष्ठ शिक्षक पंडित काशीनाथ शुक्ल का निधन बीते सात जून को को हो गया। स्व शुक्ल ने 71 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर शुक्लपुरा गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों समेत जिले के संगीत प्रेमियों और बुद्धिजीवियों समेत सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है। उनके छोटे भाई प्रख्यात समाज सेवी इंजीनियर संजय शुक्ल ने उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से कामना की। ई संजय शुक्ल ने बताया कि उनका जन्म चार अगस्त 1954 को शुक्लपुरा गांव में हुआ था। बचपन से ही काशीनाथ शुक्ल संगीत के धनी थे। शोकसभा का आयोजन कर उनके तैल चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।


