मानसिक दिव्यांगता ,दृष्टि दिव्यांग बच्चो को आवश्यक सामग्री का वितरण

मानसिक दिव्यांगता ,दृष्टि दिव्यांग बच्चो को आवश्यक सामग्री का वितरण जे टी न्यूज, जयनगर ( मधुबनी) :
आज दिव्यांगता बच्चो के बीच खिलौना का वितरण बीआरसी सभागार परिसर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूनम राजीव के हाथों किया गया ।जिसमे प्रखंड क्षेत्र के जयनगर के बच्चो के बीच किया गया ।इससे पूर्व लगाए गए कैम्प में बच्चों का जांच एवं इलाज से सम्बंधित हुआ था उसी बच्चो के बीच पठन पाठन एवं खिलौना का वितरण किया गया जिसमें कुल 09 मानसिक से ग्रसित बच्चो एवं 06 पर्व दृष्टि बाले बच्चो के बीच वितरण किया गया एवं शेष बच्चो के बीच कल दुल्लीपट्टी स्थित मिडिल स्कूल / कस्तूरबा मध्य विद्यालय में वितरण किया जाएगा ।बैधनाथ कुमार , निक्की राज ,लाडली कुमारी , दीपाली कुमारी,सन्तोष पासवान ,रणजीत महासेठ ,प्रियंका कुमारी प्रेम कुमार ,सोनी कुमारी ,परवीन कुमार सहित दिव्यांग प्रकोष्ठ के राम आशीष एवं चन्द्र नारायण मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button