ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में शनिवार को होगा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में शनिवार को होगा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
जे टी न्यूज, मधेपुरा :
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में आगामी शनिवार को एक प्रमुख समाचारपत्र के सौजन्य से “ग्रामीण स्वास्थ्य और 2050 का बिहार” विषय पर रजत जयंती भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। यह आयोजन युवाओं को सामाजिक और भावी विषयों पर चिंतन-मनन और अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुधांशु शेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रो. बी. एस. झा बतौर उद्घाटनकर्ता एवं मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव करेंगे, जबकि धन्यवाद ज्ञापन एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डु कुमार द्वारा किया जाएगा।
प्रतियोगिता की मुख्य विशेषताएं:
प्रतियोगिता पूरी तरह नि:शुल्क है।
प्रतिभागियों को 2 से 2:30 मिनट के भीतर अपने विचार प्रस्तुत करने होंगे।
प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।
डॉ. शेखर ने आगे बताया कि: महाविद्यालय स्तर पर चयनित तीन विजेताओं को विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। वहीं, विश्वविद्यालय स्तर के विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।”
राज्य स्तरीय पुरस्कार राशि इस प्रकार है:
प्रथम पुरस्कार: ₹1,00,000
द्वितीय पुरस्कार: ₹50,000
तृतीय पुरस्कार: ₹30,000
चतुर्थ पुरस्कार: ₹20,000
इस भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने विचारों को प्रभावी ढंग से अभिव्यक्त करने और सामाजिक मुद्दों पर गहरी समझ विकसित करने का अवसर मिलेगा। महाविद्यालय प्रशासन ने अधिक से अधिक विद्यार्थियों से भाग लेने की अपील की है।



