जिले में शराब माफिया ने पत्रकार को मोबाइल पर दि धमकी। रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार।

🔊 Listen This News     रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जिले में शराब माफिया का तांडव जारी है।मामला उजागर होने पर लोकतंत्र के प्रहरी को भी नहीं बख्शा जा रहा हैं। सरकार की शराब नीति की खुलेआम अवहेलना किए जाने का मामला, जिले में पत्रकारों के लिए जानलेवा बनाया जा रहा हैं। इस […]

Loading

 

 

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले में शराब माफिया का तांडव जारी है।मामला उजागर होने पर लोकतंत्र के प्रहरी को भी नहीं बख्शा जा रहा हैं। सरकार की शराब नीति की खुलेआम अवहेलना किए जाने का मामला, जिले में पत्रकारों के लिए जानलेवा बनाया जा रहा हैं। इस संबंध में समस्तीपुर के पत्रकार राजेश कुमार वर्मा ने मुफस्सिल थाना, पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर से लेकर पुलिस महानिदेशक पटना सहित पुलिस उप महानिरीक्षक दरभंगा को आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा तथा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ (प्रेस) पर हो रहे हमले, धमकी पर अंकुश लगाने की मांग कीया है। वहीँ पत्रकार ने अपने आवेदन में कहां है कि कल्याणपुर एंव चकमेहसी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की कारोबार को उजागर करने पर उन्हें धमकी मिली है। धमकी देने वाली महिला ने कहा है कि किससे पुछकर मामला को प्रकाशित किया गया है।
पत्रकार ने मामले से संवधित आवेदन में चकमेहसी थाना कांड सं० १४/२०१८ के अभियुक्त कुन्दन ठाकुर को आरोपीत किया है की वह ही अवैध शराब का धंधा कराते हैं, साथ ही इसी मामले में वारंटी भी है। महिला द्वारा किए गए धमकी पर जिले के कई पत्रकारों ने मुफ्फसिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य से मिलकर मामले की गंभीरता को लेते हुए आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करने का आग्रह किया है। थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने इस पर गम्भीरता से लेते हुए त्वरित करवाई करने का अस्वासन दिया।

Loading