हत्या के विरोध में सीपीआई (एम ) द्वारा प्रतिरोध सभा

हत्या के विरोध में सीपीआई (एम ) द्वारा प्रतिरोध सभा

हत्या के विरोध में सीपीआई (एम ) द्वारा प्रतिरोध सभा  जे टी न्यूज, विभूतिपुर: दिनांक 25 जून 2025 को भाकपा माले प्रखंड कमिटी विभूतिपुर के आह्वान पर दामोदरपुर डीह वाड़ स्थान के प्रांगण में राम कुमार की निर्मम हत्याकांड के खिलाफ महेश कुमार की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा संपन्न हुई। इस प्रतिरोध सभा को भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य, मंजू प्रकाश, जिला सचिव उमेश कुमार, स्थापी कमिटी सदस्य, ललन कुमार ,प्रखंड सचिव अजय कुमार, नंद कुमार नंदू, बैजनाथ महतो, रंजीत कुमार, राम कुमार चौरसिया, दिनेश कुमार, जितेंद्र महतो अमरजीत यादव वगैरह ने सभा को संबोधित किया। मंजू प्रकाश ने कहा कि भाकपा माले विभूतिपुर पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि राम कुमार की निर्मम हत्याकांड का अविलम्ब उद्भेदन करे । इस घटना में शामिल प्रथम दृष्टया राम कुमार के सास और पत्नी को अविलम्ब गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा करे । इस हत्याकांड में शामिल हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेजे । साथ ही सरकार पीड़ित परिवार को मुआवजा दें। दामोदरपुर एवं राघोपुर में विधि व्यवस्था कायम करे ।

Related Articles

Back to top button