बिहार सरकार अपनी जनोपयोगी योजनाओं को लागू कर गरीबों के कल्याणार्थ ऐतिहासिक कार्य कर रही

बिहार सरकार अपनी जनोपयोगी योजनाओं को लागू कर गरीबों के कल्याणार्थ ऐतिहासिक कार्य कर रही


जे टी न्यूज़ , समस्तीपुर : बिहार सरकार अपनी जनोपयोगी योजनाओं को लागू कर गरीबों के कल्याणार्थ ऐतिहासिक कार्य कर रही हैं। नीतीश सरकार में आने वाले समय में कोई भी भूमिहीन नहीं रहेगा। सबके सिर पर छत हो इसके लिए नीतीश जी तथा तेजस्वी जी के कुशल नेतृत्व में कार्य हो रहा है। उक्त बातें शुक्रवार को सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता ने जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र जितवारपुर में जिले के चिह्नित 345 भूमिहीनों के बीच बासगीत पर्चा वितरण कार्यक्रम में कही। जमीन का पर्चा व रसीद पाकर लाभुकों के चेहरे खुशी से खिल उठे l मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि विभाग ऑनलाइन होने से लोगों को काफी मदद मिल रही है l कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है l अब जमीन संबंधी अधिकांश कागज ऑनलाइन उपलब्ध हो जाते हैं l

हमने विभाग के अधिकारियों को भूमि संबंधी विवाद को जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया है l हमें उम्मीद है कि जिस तरह से हमारा विभाग काम कर रहा है, उससे लोगों की शिकायत जल्द से जल्द दूर होगी l मंत्री ने कहा कि पूरे बिहार में भूमि का विशेष सर्वेक्षण चल रहा है l अभी तक कई अंचलों में यह कार्य संपन्न होने पर है l इस वित्तीय वर्ष में 5000 से ज्यादा राजस्व गांव में भूमि सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो जाएगा l उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है लोग सहजता से अपना दाखिल खारिज करवा पाए भूमि विवाद का निपटारा ठीक ढंग से हो इसको लेकर हम लगातार काम कर रहे हैं और लगातार बैठक कर अधिकारियों को निर्देश भी दे रहे हैं l उन्होंने कहा कि निस्वार्थ भाव से हर गरीब की सेवा करने वाला और जरूरतमंदों की मदद करने वाला ही सचा मानव धर्म निभाता है। सभी प्राणियों में मनुष्य को श्रेष्ठ इसलिए माना जाता है क्योंकि दया क्षमा प्रेम और परोपकार की भावना सिर्फ इन्हीं में देखने को मिलती है। मौके पर स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, मोरवा विधायक रणविजय साहू , विभूतिपुर विधायक अजय कुमार , विधान पार्षद डाo तरुण कुमार , पूर्व विधान पार्षद सह राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती, भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र सिह मुन्ना , जिला राजद प्रधान महासचिव विपीन सहनी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , भिखारी लाल सिह, उप प्रमुख राजेश कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव , प्रखंड अध्यक्ष मोo जाबिर, नवीन कुमार , राहुल कुमार राय , राजदीपक , जगदीश राय, जयलाल राय, माकपा नेता उपेन्द्र राय, सत्यनारायण सिह , अशोक कुमार सिह, बबलू यादव , विपीन कुमार यादव सहित दर्जनों विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button