अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में पुलिस पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित

अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में पुलिस पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजितजे टी न्यूज, समस्तीपुर: समस्तीपुर के अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आज अनुमंडल कार्यालय मे मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। एसडीओ ने बताया कि बैठक में निम्न आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।(1) बिना लाइसेंस जुलूस निषेध होगा, ताजिया जुलूस अपने -अपने थाने से अनुमति लेकर ही निकाले जाएगे।(2) लाइसेंस उन शर्त पर जारी होगा जो पूर्व वर्षो मे था।(3) अफवाह या संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत प्रशासन को सूचना दे। बैठक में मुहर्रम जुलूस की योजना, रूट, समय समेत अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक मे एएसपी संजय कुमार पाण्डेय एवं डीएसपी विजय महतो भी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button